- फिल्म अंग्रेजी मीडियम का स्पेशल गीत कुड़ी नू नाचने दे में नजर आएंगी तीनों अभिनेत्री
- फिल्म का गीत अभी से चर्चाओं में बना हुआ है।
- अंग्रजी मीडियम आने वाले शुक्रवार को रिलीज होने वाली है।
मुंबई, 09 मार्च । बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान हमेशा से अपनी अदाकारी और फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते है परन्तु इस बार चर्चा का कारण उनकी आने वाली फिल्म अंग्रेजी मीडियम का स्पेशल गीत कुड़ी नू नाचने दे है । जी हां, एक गीत बना चर्चा का कारण, आखिर क्या है ऐसा इस गीत में । तो आपको बता दे कि फिल्म अंग्रेजी मीडियम के इस गीत में पहली बार अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट एक साथ नजर आयेंगी।
इरफान खान और करीना कपूर खान की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म आने वाले शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। इन दोनों के अलावा फिल्म में राधिका मदान भी अहम भूमिका में नज़र आएँगी । इस गाने में अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ, और आलिया भट्ट के अलावा जाह्नवी कपूर व कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।
एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का शर्मा बताया था कि उनकी परवरिश एक ऐसे माहौल में हुयी जहाँ उन्हें वो सब करने की खुली छूट थी जो वो चाहती थी। शर्मा ने कहा वो आशा करती है कि हर लड़की को ऐसा माहौल मिले पर सच तो ये है कि कई सारे घरों में लड़कियों को वैसी आजादी नहीं मिलती । वहीँ आलिया भट्ट से जब इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने कहा कि ये गाना आज की पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह बताता है कि कैसे एक महिला को संपूर्णता के साथ जीने का अधिकार है और उन्हें इन सपनो को जीने दे। उनके पास आजादी होगी तो उनकी काबीलियत के आश्चर्यजनक परिणाम सामने आयेंगे ।
कैटरीना कैफ ने बताया कि ये गाना जीवन का जश्न मनाने के बारे में है। गीत के बोल यही ज़ाहिर करते है कि उसे नाचने दो परन्तु गीत हकीकत में ये संदेश दे रहा है कि आप अपने खुद को अच्छी तरह व्यक्त करें, जाहिर करें, उसे ये ना बताएं कि उसे नाचना है ।