-
अयूब खान आगामी टेलीविजन शो रंजू की बेटियां में नजर आयेंगे
-
धारावाहिक को जनवरी 2021 में दंगल टीवी पर लॉन्च किया जाएगा
-
शो दिल छूने के साथ-साथ शक्तिशाली भी होगा
मुंबई, 18 दिसंबर (एजेंसी)। एक्टर अयूब खान आगामी टेलीविजन शो रंजू की बेटियां में नजर आयेंगे, ऐसे में उनका कहना है कि यह शो दिल छूने के साथ-साथ शक्तिशाली भी होगा। अयूब ने कहा कि मैंने हमेशा उन भूमिकाओं को चुना है जो शो के लिए काफी हद तक पर्याय बन गई हैं। जब मैंने पहली बार रंजू की बेटियां में भूमिका के लिए कैरेक्टर के बारे में पढ़ा, तो इसने मुझे वास्तव में एक एक्टर के रूप में पहचान लिया।
उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि यह कुछ ऐसा था जिसके बारे में मैं चर्चा करना चाहता था। इसके अलावा, कहानी दिल को छू लेने के साथ-साथ शक्तिशाली भी है। टेलीविजन धारावाहिक वो रहने वाली महलों की, विष्णु पुराण और जय गंगा मैया जैसे टीवी शो के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस रीना कपूर इस शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी, इसमें दीपशिखा नागपाल भी होंगी। धारावाहिक को जनवरी 2021 में दंगल टीवी पर लॉन्च किया जाएगा।