आगामी फिल्म में आयुष्मान क्रॉस-फंक्शनल एथलीट के किरदार में होंगे
-
अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित यह एक रोमांटिक फिल्म होगी
आयुष्मान खुराना ब्लैक जिम आउटफिट में हेवी वेट उठाते दिखे
मुंबई, 07 अक्टूबर (एजेंसी)। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर हैं। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित यह एक रोमांटिक फिल्म होगी। फिल्म में नॉर्थ इंडिया की एक प्रेम कहानी होगी, जिसमें आयुष्मान क्रॉस-फंक्शनल एथलीट के किरदार में होंगे। आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर लिखा कि इस अलग फिल्म में मेरा अलग अंदाज होगा। मूवी की तैयारी जमकर हो रही है। साथ ही आयुष्मान ने निर्देशक अभिषेक कपूर को टैग किया। तस्वीर में आयुष्मान खुराना ब्लैक जिम आउटफिट में हैं और हेवी वेट उठाते दिख रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली हैं।
बता दे कि आयुष्मान खुराना पहली बार अभिषेक कपूर के साथ काम करेंगे। अभी फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है। आयुष्मान खुराना के अलावा बाकी स्टारकास्ट का नाम अभी सामने नहीं आया है। आयुष्मान खुराना के पोस्ट पर मनीष पॉल, भूमि पेडनेकर और हुमा कुरैशी आदि ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। निर्देशक अभिषेक कपूर काय पो छे, केदारनाथ जैसी सफल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो 12 जून को रिलीज हुई थी। 36 वर्षीय अभिनेता ने अपने करियर में कई तरह की भूमिका निभाई है।
आयुष्मान खुराना की पहली फिल्म विक्की डोनर 2012 में रिलीज हुई थी। अपनी पहली फिल्म से ही आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में खास जगह बना ली थी। उन्होंने लगातार अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित किया है। आयुष्मान खुराना की प्रमुख फिल्मों बेवकूफियां, दम लगा के हईशा, आगरा का डाबरा, मेरी प्यारी बिंदु, बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, तुम्हारी सुलु, अंधाधुन, बधाई हो, आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल, बाला और शुभ मंगल ज्यादा सावधान आदि शामिल हैं।