-
आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर फैन मेड तस्वीर शेयर की
-
तस्वीर में आयुष्मान जोकर के अवतार में नज़र आ रहे है
-
आयुष्मान ने बताया जोकर को अपना ड्रीम रोल
मुंबई, 07 जून (एजेंसी)। लॉकडाउन के चलते अन्य कलाकारों की तरह आयुष्मान खुराना भी आज कल अपना अधिकांश समय घर पर ही बीता रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान आयुष्मान सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव हैं। आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर एक फैन मेड आर्ट वाली तस्वीर शेयर की है । इस तस्वीर में आयुष्मान जोकर के लुक में नज़र आ रहे है। आयुष्मान ने इस तस्वीर के लिए अपने फैन को शुक्रिया अदा करते हुआ बताया कि इस तस्वीर के ज़रिये उन्होंने अपनी दिली इच्छा भी जता दी।
आयुष्मान ने कहा कि वह हमेशा से जोकर के जैसा नेगेटिव किरदार निभाना चाहते हैं। तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि जोकर बोलता है, क्या मैं आपको एक ऐसा व्यक्ति दिखता हूं जिसके पास कोई प्लान हो? मैं अराजकता का प्रतिनिधि हूं। कुटिल, खतरनाक, बुरा, सर्द, फिर भी बहुत शानदार, जीनियस- मैं हमेशा से जोकर जैसा नेगेटिव किरदार निभाने के बारे में सोचता हूं।
इसके तुरंत बाद इस तस्वीर पर फैन्स के रिऐक्शन भी आने लगे। ज्यादातर लोगों ने इस बात से सहमति जताई कि अगर बॉलिवुड में जोकर दोबारा बनाई जाए तो आयुष्मान खुराना इस रोल के लिए बेस्ट चॉइस हो सकते हैं। बता दें कि जोकर पिछले साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म थी जिसमें लीड रोल वॉकिन फीनिक्स ने निभाया था। इस फिल्म ने काफी अवॉर्ड्स भी जीते थे।