बालिका वधू फेम अविका गौर ने अपना 13 किलो वजन कम किया
-
गौर ने कहा कि हमारा शरीर अच्छे से ट्रीट होना डिजर्व करता है
उन्होंने कहा कि इससे मुझे बहुत इरिटेटिंग फील होता था
मुंबई 29 अक्टूबर (एजेंसी) बालिका वधु में आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर में प्रसिद्धि पाने वाली अविका गौर को पिछले कुछ समय से अपने बढ़े वजन के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, ऐसे में साल अपने शरीर पर ध्यान देकर खुद को पूरी तरह ट्रांस-फॉर्म कर लिया है। हाल ही अविका ने सोशल मीडिया पर एक ग्लैमरस तस्वीर के साथ अपनी वेट लॉस जर्नी शेयर करते हुए लिखा कि मुझे आज भी वो पिछले साल की रात याद है जब मैंने खुद को आइने में देखा और मैं रोने लगी थी। जो मैंने देखा वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं था। बड़े हाथ, पैर और एक बढ़ा हुआ पेट। मैंने बहुत कुछ जाने दिया। अगर ये किसी बीमारी के चलते होता तो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि तब ये मेरे कंट्रोल से बाहर होता।
उन्होंने आगे लिखा कि लेकिन ये सब इसलिए था क्योंकि मैं सब कुछ खा लेती थी और बिल्कुल वर्कआउट नहीं करती थी। हमारा शरीर अच्छे से ट्रीट होना डिजर्व करता है लेकिन मैंने इसे बिल्कुल सम्मान नहीं दिया। मैं जैसी दिखती थी वो मुझे पसंद नहीं था। मैं डांस से बहुत प्यार करती हूं लेकिन मैं वो भी नहीं कर पाती थी ये सोचकर कि मैं कैसी दिखुंगी। मैं खुद को जज करने और खुद के बारे में बुरा महसूस करने में इतनी व्यस्त थी कि मैंने बाहर वालों के लिए मेरे बारे में बुरा सोचने की उम्मीद ही नहीं छोड़ी। इस तरह की इन सिक्योरिटी हमेशा मेरे दिमाग में होती थीं और इससे मुझे बहुत इरिटेटिंग फील होता था।
https://www.instagram.com/p/CG3y-NQgzuz/?utm_source=ig_embed