-
अक्षरा सिंह का विरह गीत हुआ वायरल
-
अभिनय के साथ साथ गीत को गाया भी अक्षरा सिंह ने ही है
पटना, 26 अप्रैल (एजेंसी)। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने लॉकडाउन के चलते जहां-तहां फंसे लोगों को समर्पित करते हुए अपना नया भोजपुरी गीत लांच कर दिया है, जिसके बोल है ऐ चंदा । गीत को सुन न सिर्फ लोगों को अपने साथियों की याद आ रही है बल्कि सोशल मीडिया पर इस गीत को खूब पसंद भी किया जा रहा है, जिसके चलते ये गीत खूब वायरल हो चूका है। इस गीत को आवाज़ भी अक्षरा सिंह ने ही दी है जबकि गीत को राज कुमार सहनी ने लिखा है, वहीँ म्यूजिक अजय सिंह बच्चा जी ने दिया है। गीत के डिजिटल हेड विक्की यादव हैं।
अक्षरा कहती हैं कि मेरा यह गाना लॉकडाउन में लोगों का मनोरंजन करेगा। इस गाने की शूटिंग बहुत पहले हो गई थी। कोरोना की वजह से इस गाने को रिलीज करने में विलंब हुआ। लेकिन, मुझे लगता है कि इस वक्त यह गाना लोगों को पसंद आएगा। दरअसल, यह गाना एक नवविवाहिता के विरह की है, जिसके पति उसके पास नहीं हैं। यह गाना अक्षरा के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।
उन्होंने कहा कि घर में बैठे लोग इस गाने से इंज्वॉय करेंगे। वैसे मैं कोरोना से लेकर बचाव के लिए लोगों से आग्रह करूंगी कि लोग अपने घरों रहें। सुरक्षित रहें और मेरे गानों को प्यार दें। अक्षरा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने स्तर से जागरूकता अभियान चला रही हैं। उन्होंने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में सबसे पहले एक लाख रूपए भी डोनेट किया है।