साल में एक न एक ऐसी फिल्म आ ही जाती है, जो पूर्ण रूप से ब्लैक कॉमेडी होती है। ऐसे में इस बार निर्देशक अभिनय देव आपके लिए लाये हैं ब्लैकमेल। ये वही अभिनय देव हैं, जिन्होंने इससे पहले फिल्म के एक गीत को लेकर चर्चाओं में रही ब्लैक कॉमेडी फिल्म डेली बेली बनायीं थी। इस बार वो इरफ़ान खान, कीर्ति कुल्हारी, अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता और ओमी वैद्य को लेकर ऐसी फिल्म लाये हैं, जिसमे ब्लैक कॉमेडी के साथ सेक्स का तड़का भी है।
फिल्म की कहानी मुख्य किरदार देव और रीना की शादीशुदा ज़िन्दगी से शुरू होती है। देव का घर ऑफिस से बहुत दूर है, जिसके चलते शाम को घर वापसी में उसे अमूमन देर हो ही जाती है। दूसरी तरफ रीना हाउसवाइफ है और घर पर अकेले रहती हैं। एक दिन देव ऑफिस से घर जल्दी पहुंच जाता है और वो देखता है कि रीना अपने दोस्त रंजीत के साथ इंटीमेट हो रही है। अब देव उलझन में फंस जाता है कि आगे वो क्या करे ? क्या वो रीना को मार दे या फिर रंजीत को मार दे ? या वो तीसरा शार्टकट ले और अपनी ही पत्नी को ब्लैकमेल करे। हां यही सही है, और इसी सोच के साथ देव अपनी पत्नी को ब्लैकमेल करना शुरू करता है। परन्तु कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब देव के इस प्लान की खबर ऑफिस के अन्य लोगों को लगने लगती है और एक एक कर सब एक दुसरे को ब्लैकमेल करने लगते है। ऐसे में देव एक नयी मुसीबत में फंस जाता है यानी कि यहाँ सब चोर है, और हर चोर के पीछे चोर है। देव कैसी अपनी मुसीबत से छुटकारा पाता है यही फिल्म का क्लाइमेक्स है, जिसे देखने के लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी।
बात एक्टिंग की करी जाए तो इरफ़ान खान ने एक बार फिर साबित किया है कि उनमे अभी भी दमखम बाकी है, और वो एक्टिंग के मामले में अन्यों से अलग है। अरुणोदय सिंह जगह जगह पर मार खा जाते हैं, हालाँकि यह इरफ़ान खान के साथ उनकी दूसरी फिल्म है, फिर भी इरफ़ान के आगे वो न के बराबर नज़र आते हैं। बात यदि कीर्ति के अभिनय की करे तो पिंक में सह-नायिका के तौर पर तारीफे लूटने के बाद यहाँ भी उनका काम काबिल-ए-तारीफ है ।
फिल्म का बैकग्राउंडस्कोर अच्छा है तथा अभिनव देव का निर्देशन अच्छा है, परन्तु फिल्म की लम्बाई और एडिटिंग बेहद कमजोर है, जिसके चलते फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत थका हुआ सा प्रतीत होता है, जबकि सेकंड हाफ मनोरंजक है। कुछ लोगों को हो सकता है यह फिल्म पसंद ही न आये, क्योंकि इस तरह की फिल्म का अपना एक अलग जोन होता है तथा इस फिल्म को पारिवारिक फिल्म समझ कर देखने की भूल कतई न करे । फिल्म का बजट 18 करोड़ है, ऐसे में फिल्म के सफल होने की उम्मीद अधिक की जा रही है ।