बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने फिल्मों में हाथ आजमाने के बाद अब बिजनेस वुमन के तौर पर अपनी भूमिका को चुना है। जी हां, कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपना मेकअप लाइन लॉन्च किया हैं। हालाँकि ये सब अचानक नहीं हुआ है, इस बारे में वो पहले ही मीडिया को जानकारी दे चुकी थीं। इतना ही नहीं कैटरीना के मेकअप लाइन Kay By Katrina का प्रमोशन बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने भी किया। ये तो जगजाहिर है कि कैटरीना खूबसूरती की मिशाल हैं और वो हमेशा से अपनी हॉट और दिलकश अदाओं से लोगों का दिल जीतती आई हैं। क्यूटनेस और बोल्डनेस के कॉम्बिनेशन का दूसरा नाम है कैटरीना।
अपने ब्रांड की लॉन्चिंग के दौरान भी कैटरीना काफी खूबसूरत नज़र आ रही थीं। शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो कि कैटरीना की खूबसूरती का दीवाना न हो। स्टाइल और फैशन की समझ रखने वाली कैटरीना मेकअप लाइन के लॉन्चिंग पर येलो कलर की ड्रेस में नजर आईं। जिसके बाद सोशल मीडिया उनकी तस्वीरों से पट गया। इस साल बॉलीवुड में कैटरीना और सलमान खान स्टारर भारत ने खूब कमाई की और फिल्म में उनके अभिनय की भी जमकर तारीफ हुयी। फ़िलहाल कैटरीना के पास बॉलीवुड में सिर्फ एक ही प्रोजेक्ट है और वो है अक्षय स्टारर सूर्यवंशी।
पिछले काफी समय से कैटरीना का करियर कुछ खास नहीं चल रहा है, उनकी पिछली फिल्मों की बात करे तो जीरो 200 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने मात्र 186 करोड़ की कमाई की थी, जबकि इस फिल्म में किंग खान और अनुष्का शर्मा भी थे, फिर भी फिल्म अपना बजट तक नहीं वसूल पायी। वहीँ उससे पहले आई ठ्ग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान ने कमाई तो खूब की पर फिल्म में कैटरीना के लिए करने को कुछ नहीं था फिल्म में। जबकि इससे पहले कैटरीना को जग्गा जासूस में कोई खास तारीफ नहीं मिली।