चक्रवात अम्फान से प्रभावित लोगों को लिये बॉलीवुड सेलेबस ने प्रार्थना की
-
तूफान से कम से कम 12 लोगों मौत
बड़ी तादाद में पेड़ उखड़ गए और हजारों घरों को भारी नुकसान
मुंबई, 22 मई (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवात अम्फान से प्रभावित लोगों को लिये बॉलीवुड सेलेबस ने प्रार्थना की। बता दे कि इस चक्रवाती तूफान से कम से कम 12 लोगों मौत होने के साथ साथ कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई हिस्से तबाह हो चुके हैं। चक्रवात इतना प्रचंड था कि बड़ी तादाद में पेड़ उखड़ गए और हजारों घरों को भारी नुकसान हुआ है। वहीँ राज्य के निचले इलाकों को काफी नुकसान हुआ है।शाहरुख़ खान, तापसी पन्नू, शूजित सरकार आदि ने इसपर प्रतिक्रिया दी ।
इस तबाही पर शूजित ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने कभी भी इतनी ठंडी और विनाशकारी हवाएं महसूस नहीं की। उन्होंने लिखा बंगाल को इस तबाही से बाहर निकलने के लिये बहुत सहयोग की जरूरत पड़ेगी। उखड़े हुए पेड़ और तबाह हो चुके घर, कुछ इलाकों में हालात सामान्य होने में सालों लग सकते हैं। तापसी पन्नू ने शूजित की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग मिलजुल कर इस स्थिति का मजबूती से सामना करेंगे।
https://twitter.com/ShoojitSircar/status/1263319451233026050
तापसी पन्नू ने लिखा कि इन हालात का भी मिलकर सामना करेंगे। यह दशक हमारी परीक्षा ले रहा है। हम सबको मिलकर इससे निपटने होगा। मैं यही उम्मीद रखती हूं।
Together to get through this one too. Probably all these are the tests for us to get into the next decade. We shall pass with flying colours. I wish to keep up the hope. https://t.co/UZZzGhtgwf
— taapsee pannu (@taapsee) May 21, 2020
वहीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी शूजित की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि सर, हम सभी देश के पूर्वी तट के नजदीक रह रहे लोगों की सुरक्षा की कामना कर रहे हैं। यह बहुत दुखद है। सभी सुरक्षित रहें।
It’s heart breaking … but we all are in it together sir… India always comes together 🙏🏻 https://t.co/PqP9F15gvj
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) May 21, 2020
फिल्मकार करण जौहर ने लिखा कि क्या इस साल कुछ और बुरा होना बाकी है। बंगाल सुरक्षित रहे, हम सभी आपकी सुरक्षा की कामना कर रहे हैं।
Can this year get any worse! Stay safe Bengal…All of us pray for your safety and protection…. 🙏🙏🙏#CyclonAmphan
— Karan Johar (@karanjohar) May 20, 2020
अभिनेता राजकुमार राव चक्रवात के चलते हुए मौतों को लेकर बेहद दुखी हैं। उन्होंने लिखा कि अम्फान चक्रवात से प्रभावित लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं और कामनाएं है। इसमें जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि। पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिये प्रार्थना करें।
मौसम विभाग के अनुसार अम्फान राज्य में बीते 100 साल में आया सबसे भीषण चक्रवाती तूफान है
My prayers, thoughts & love to those affected by the devastation caused by cyclone Amphan in Bengal & Odisha. The news has left me feeling hollow. Each & everyone of them is my own. Like my family. We must stay strong through these testing times until we can smile together again.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 22, 2020