इतेफाक के बाद एक बार फिर बी.आर.चोपड़ा की एक और फिल्म का रीमेक किया जा रहा है। यदि आपने 1978 में आई पति पत्नी और वो देखी है तो आपको पता होगा कि इस फिल्म का विषय काफी बोल्ड होने के बावजूद यह स्वस्थ मनोरंजक फिल्म थी, जिसे संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता ने अपनी दमदार अदाकारी से और सजीव बना दिया था, वहीँ नयी पति पत्नी और वो के ट्रेलर में दिखाए गए एक डायलॉग ने विवाद को जन्म दे दिया है।
“बीवी से सेक्स मांग लें तो हम भिखारी, बीवी को सेक्स करने से मना कर दें, तो हम अत्याचारी और किसी तरह जुगाड़ लगा के उससे सेक्स हासिल कर लें न तो बलात्कारी भी हम” ट्रेलर में दिखाए गए इस डायलॉग को भारतीय जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है।
वहीँ इस डायलॉग को लेकर फिल्म को ट्रोल भी किया जा रहा है। विवाद इस कदर बढ़ गया कि भूमि पेडनेकर ने भी एक टीवी शो के दौरान जनता से माफ़ी मांगी। सभी जानते है कि कार्तिक आर्यन के डायलॉग ही उनका प्लस पॉइंट है ऐसे में यह डायलॉग बोलते वो अच्छे भी लगते हैं, परन्तु विवाद के चलते इस डायलॉग को फिल्म से हटाने की मांग की जा रही है।
फिल्म का डायरेक्शन मुदस्सर अजीज ने किया है, जबकि फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका हैं। इनके अलावा फिल्म में राजेश शर्मा, के.के. रैना, नवनी परिहार, डेज़ी बोपन्ना और कृति सेनन मज्जेदार किरदारों में नज़र आयेंगे।
ट्रेलर में बैकग्राउंड में फिल्म दुल्हे राजा का सुपरहिट गीत अंखियों से गोली मारे का सुनायी देना बता रहा है, एक और पुराने सुपरहिट गीत को इस फिल्म में रीमेक किया गया है, हालाँकि अभी इस फिल्म का कोई गीत लांच नहीं किया गया है। फिल्म 6 दिसम्बर 2019 को रिलीज होगी।
Official Trailer: Pati Patni Aur Woh | Kartik Aaryan, Bhumi Pednekar, Ananya Panday |Releasing 6 Dec