मुंबई, 11 अप्रैल (एजेंसी)। कोरोना वायरस (Coronavirus) के दौरान देश के सभी राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है जिसे सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस जगह जगह पर कार्यरत है, ऐसे में मुंबई पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कई बॉलीवुड सितारों (Bollywood Stars) और मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया (Social media) पर उनका आभार व्यक्त किया है ।
There’s an army of people working day and night to keep us safe, our families safe. Lets together say #DilSeThankYou to them because that’s the least we can do. @mybmc @MumbaiPolice pic.twitter.com/ANf1ynTP09
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 9, 2020
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लिखा कि हमें सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात काम करने वाले लोगों की एक सेना है, इसलिए हमारे परिवार सुरक्षित हैं। आओ हम मिलकर हम उन्हें दिल से धन्यवाद कहें क्योंकि यही हम कर सकते हैं।
Tumhala dhanyavad denyasathi mi nishabd jhalo ahe, parantu mi aaj tumhala hrudayapasun dhanyavad det aahe. Jai Hind! @MumbaiPolice @DGPMaharashtra 🙏🏻 🇮🇳#ThankYouMumbaiPolice #ThankYouMaharashtraPolice https://t.co/332AzvHgZQ
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) April 9, 2020
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने लिखा कि अपने कर्तव्य को अथक रूप से निभाने के लिए बल की सराहना की। उन्होंने मराठी में ट्वीट किया हमारे पास आपको धन्यवाद देने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं। आज हम आपको सुरक्षित रखने के लिए अपने पूरे दिल से धन्यवाद देते हैं।
Dear Mumbai Police, you are known as one of the BEST in the world. Your contribution to the COVID-19 pandemic is unparalleled. Singham will wear his Khakee and stand beside you whenever you ask. Jai Hind, Jai Maharashtra 🙏@CPMumbaiPolice @MumbaiPolice
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 9, 2020
अजय देवगन (Ajay Devgan) ने लिखा कि प्रिय मुंबई पुलिस, आपको दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक के रूप में जाना जाता है। कोरोनावायरस महामारी में आपका योगदान बहुत सराहनीय है। जब भी आप कहेंगे सिंघम अपनी खाकी पहनेंगे और आपके पास खड़े होंगे। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।
This is the time to heartily thank our Mumbai Police, who leaving their families at homes are working with their high spirit and untiring efforts for our security and safety..
Thank you Mumbai Police
Love you Mumbai Police @MumbaiPolice— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 9, 2020
अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने व्यक्त किया कि हमारी मुंबई पुलिस का दिल से शुक्रिया अदा करने का समय है, जो अपने परिवारों को घरों पर छोड़कर हमारी सुरक्षा के लिए अपनी उच्च भावना और अथक प्रयासों के साथ काम कर रहे हैं . शुक्रिया मुंबई पुलिस . लव यू मुंबई पुलिस।
So so grateful and lucky we are to have you all @MumbaiPolice 🙏 can’t thank our real heroes enough 🙏 https://t.co/ZZIBEP5liE
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) April 9, 2020
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने लिखा कि हम सब मुंबई पुलिस के बहुत आभारी और भाग्यशाली हैं।
This is the time to heartily thank our @MumbaiPolice & Maharastra police, who leaving their families at homes are working with their high spirit and untiring efforts for our security and safety..#ThankYouMumbaiPolice#ThankYouMaharasthraPolice pic.twitter.com/FnXD9UGOZJ
— URVASHI RAUTELA🇮🇳 (@UrvashiRautela) April 9, 2020
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने लिखा कि हमारे मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस का दिल से शुक्रिया अदा करने का समय है, जो अपने परिवारों को घरों पर छोड़ने के लिए अपनी उच्च भावना और हमारी सुरक्षा और सुरक्षा के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
Salute & respect to our @MumbaiPolice 👏👏👏 #IndiaFightsCoronavirus https://t.co/BOdULfd45y
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) April 9, 2020
फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने लिखा कि हमारे मुंबई पुलिस को सलाम और सम्मान।
निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने साझा किया कि हमारे शहर को सुरक्षित रखने के लिए आपकी अटूट भावना, दृढ़ संकल्प और साहस शानदार है। किसी भी चीज से पहले हमारी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, आप लोग ऐसे खंभे हैं जो हमें मजबूत बना रहे हैं। .. आभार थैंक यू मुंबई पुलिस।
Your undying spirit, determination and courage to keep our city safe is fantastic. Putting our safety before anything else, you guys are the pillars that are keeping us strong! … Gratitude #ThankYouMumbaiPolice for all your hard work!🙏🏻😊#DilSeThankYou @MumbaiPolice pic.twitter.com/JUAD3jMCSq
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) April 9, 2020
बॉलीवुड के ऐसे ही कई और सितारों ने मुंबई मुंबई पुलिस के लिए शुभकामनाएं और उत्साहवर्धक संदेश आतेशेयर किये