जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था
-
जगदीप एक्टर जावेद और नावेद जाफरी के पिता थे
उन्होंने 8 जुलाई को रात करीब 8.30 बजे अंतिम साँसे ली
मुंबई 09 जुलाई (एजेंसी) बॉलीवुड में अपने किरदार सुरमा भोपाली के नाम से प्रसिद्ध जगदीप का मुंबई में निधन हो गया। 81 वर्षीय जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। बता दे कि जगदीप एक्टर जावेद और नावेद जाफरी के पिता थे। सूत्रों की माने तो बढती उम्र के कारण वो काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने अपने बांद्रा स्थित घर में 8 जुलाई को रात करीब 8.30 बजे अंतिम साँसे ली। वहीँ आज 11 बजे के आस पास उन्हें मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव शिया कब्रिस्तान सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
29 मार्च, 1939 को मध्य प्रदेश के दतिया में जगदीप का जन्म हुआ था । इनके पिता वकील थे। जगदीप ने बॉलीवुड में अपने सफ़र की शुरुवात बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मास्टर मुन्ना के रूप में बी आर चोपड़ा की फिल्म अफसाना से की थी। कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करने के बाद बिमल रॉय की फिल्म दो बीघा जमीन में जगदीप को पहली बार कॉमेडी के रंग में रंगा देखा गया। करीब 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके जगदीप की आखिरी फिल्म 2012 में आई फिल्म गली गली चोर है थी।
1975 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले से जितनी प्रसिद्ध जय-वीरू की जोड़ी हुयी, उतनी ही ख्याति फिल्म में जगदीप के किरदार सुरमा भोपाली को मिली। सुरमा भोपाली का किरदार इतना प्रसिद्ध हुआ कि 1988 में सुरमा भोपाली के नाम से फिल्म बना दी गयी, जिसमे मुख्य भूमिका भी जगदीप ने ही निभाई। जगदीप ने ब्रह्मचारी, नागिन और अंदाज अपना-अपना जैसी फिल्मों में कॉमेडी का ऐसा तड़का मारा जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे। बता दे कि जगदीप ने खुद को उस दौर में स्थापित किया, जब जॉनी वॉकर, केश्टो मुखर्जी और महमूद का नाम कॉमेडी की दुनिया में टॉप पर था ।