-
सोशल मीडिया पर सेव ब्रिटनी और फ्री ब्रिटनी जैसे हैशटैग ट्रेंड में
-
ब्रिटनी ने लिखा कि उसके बालों में फूल था और आंखों में जादूई राज
-
ये पंक्तियाँ अरुंधति रॉय की किताब द गॉड स्मॉल थिंग्स की
वाशिंगटन 18 जुलाई (एजेंसी) ज्ञात हो कि अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स के दीवाने न सिर्फ अमेरिका में बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद है, जिसके चलते इनके किसी भी नए गीत या तस्वीर को वायरल होने में चंद मिनटों का समय लगता है। ऐसे में ब्रिटनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे उनके फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। ये पोस्ट इस कदर वायरल हुयी कि सोशल मीडिया पर #SaveBritney और #FreeBritney जैसे हैशटैग ट्रेंड में आ गए।
दरअसल ब्रिटनी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमे एक गुलाब का फूल और चिट्ठी नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ कैप्शन में ब्रिटनी ने लिखा कि उसके बालों में फूल था और आंखों में जादूई राज। बता दे कि ये पंक्तियाँ अरुंधति रॉय की किताब द गॉड स्मॉल थिंग्स की है, जिसका ज़िक्र ब्रिटनी ने भी किया है ।
आज से दो दशक पहले अरुंधति रॉय की लिखी किताब द गॉड स्मॉल थिंग्स वही किताब है, जिसके कारण अरुंधति ने मैन बुकर प्राइज जीता था। यह किताब जुड़वां बच्चों के बचपन के अनुभवों की कहानी को दर्शाती है जिनके जीवन पर प्यार के खिलाफ बनाए गए सामाजिक कानून का प्रभाव दिखाया गया है।