बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार कोरोना संक्रमित
-
10 दिनों से क्वारंटाइन में रह रहे है किरण
जल्द ही उनका दूसरा टेस्ट होगा
मुंबई, 25 मई (एजेंसी)। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जीवन के सुपुत्र किरण कुमार की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । एक तरफ जहाँ बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे है, वहीँ दूसरी तरफ बॉलीवुड में संक्रमण के मामले भी बढ़ते जा रहे है । किरण कुमार से पहले बॉलीवुड सेलेटिब्रीटीज में कनिका कपूर, पूरब कोहली, निर्माता करीम मोरानी और उनकी दो बेटी जोआ मोरानी, शाजिया मोरानी आदि भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके है ।
लॉकडाउन के बावजूद इस जानलेवा वायरस के बढ़ते मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि 14 मई को किरण कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में ही क्वारंटाइन कर लिया। उन्होंने अपने परिवार वालों से भी दूरी बना ली और एक फ्लोर पर ही खुद को सीमित कर लिया, वो 10 दिनों से क्वारंटाइन में हैं और उनका उनका अगला कोविड-19 टेस्ट एक-दो दिन में होगा।
बताया जा रहा है कि किरण कुमार में कोरोना के कोई लक्ष्ण नहीं हैं, फिर भी उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनके परिवार वाले भी दंग रह गए।