Tamilrockers Leaks Commando 3 Full Movie Online to Download: तमिलरॉकर्स ने घटिया प्रिंट में इस फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया है। ऐसे में फिल्म के चाहने वाले सिनेमाघरों में जाने की बजाय घटिया प्रिंट देखकर ही समझौता कर रहे हैं, इससे फिल्म् के फैंस को तो संतुष्टि नहीं मिल रही अलबत्त फिल्म निर्माताओं का नुकसान जरूर हो रहा है।
Tamilrockers Leaks Commando 3 Full Movie Online to Download: विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 सिनेमाघरों में अभी अभी 29 नवंबर को रिलीज हुई और आते ही तमिलरॉकर्स नाम की मुसीबत इस फिल्म पर बिजली की तरह गिर गई। फिल्म को ऑनलाइन तमिलरॉकर्स द्वारा लीक कर दिया गया। इससे माना जा रहा है कि कमांडो 3 को खासा नुकसान झेलना पड़ेगा। कमांडो 3 विद्युत जामवाल की कमांडो सीरीज की तीसरी फिल्म है। तमिलरॉकर्स साइट में अक्सर नई नई फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर दिया जाता है। इसका सीधा सीधा नुकसान फिल्म मेकर्स को ही होता है और साथ ही साथ फिल्म कलाकरों की मेहनत भी खराब जाती है।
तमिलरॉकर्स घटिया प्रिंट में आसानी से इन फिल्मों को आनलाइन फ्री में मुहैया करा देती है जिससे दर्शक फिल्म का फ्री में उपलब्ध घटिया प्रिंट देखकर ही संतोष कर लेते हैं। लेकिन ऐसा करने से न तो दर्शकों को ही फिल्म का मजा आता और न ही संतुष्टि मिलती है। ये अलग बात है कि इस तरह की हरकत से फिल्म निर्माताओं को खासा नुकसान झेलना पड़ता है।
फिल्म निर्माता और कलाकार अक्सर फिल्म प्रमोशन के वक्त दर्शकों से सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने की अपील करते नजर आते हैं। आजकल फिल्म पाइरेसी का काला धंधा धड़ल्ले से किया जा रहा है जिसका सीधा असर सिनेमाजगत और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखा जा सकता है।
Also Read: Filmyzilla 2019 News In Hindi
तमिलरॉकर्स द्वारा फिल्मों को ऑनलाइन लीक करना कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी आयुष्मान खुराना की बाला, ऋतिक रोशन ओर टाइगर श्राफ की वॉर, विक्की कौशल की उरी, रजनीकांत की 2.0 और शाहरुख खान की जीरों भी तमिलरॉकर्स की पाइरेसी की भेंट चढ़ चुकी हैं। हाल ही में रिलीज पागलपंती को भी तमिलरॉकर्स ने आनलाइन लीक कर निर्माताओं का भट्टा भिठा दिया था। इस फिल्म में बड़े कलाकारों की लंबी चौड़ी भीड़ थी जिससे फिल्म का बजट काफी ज्यादा था। फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर खासा नुकसान दिखाई दिया।
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन ने तो अपनी फिल्म् वॉर की रिलीज से पहले ही फैँस से अपील की थी कि वे फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर ही देखें मगर इसका भी कोई खास असर होता नजर नहीं आया।