फिल्म दबंग को एनिमेटेड सीरीज के तौर पर लाने की तैयारी
-
एक एपिसोड की अवधि आधा घंटा
पहले सीजन में 52 एपिसोड निश्चित किये गये
मुंबई, 27 मई (एजेंसी)। सूत्रों की माने तो जल्द ही फिल्म दबंग को एनिमेटेड सीरीज के तौर पर लाने की तैयारी की जा रही है, जिसके बाद हम सलमान का एनिमेटेड अवतार देख सकेंगे । वहीँ इस सीरिज को दो सीजन में लाने की पूरी तैयारी है, जिसके चलते पहले सीजन में 52 एपिसोड होंगे, वहीँ हर एक एपिसोड की अवधि आधा घंटा होगी। सूत्रों के अनुसार इस सीरिज के निर्माता कई ओटीटी मंचों से इस रिलीज के लिए बातचीत कर रहे हैं। अभिनेता- निर्माता अरबाज खान ने दबंग सीरिज को आगे बढ़ाने का यहीं सबसे अच्छा तरीका बताया । बता दे कि एनिमेशन स्टूडियो कॉज्मोस-माया इस सीरिज का निर्माण कर रहा है।
अरबाज ने कहा कि इस माध्यम से आपको कहानी बयां करने में रचनात्मक स्वतंत्रता मिलती है और हम लंबी कहानियों की बजाय छोटी-छोटी कहानी पर ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं। चुलबुल का किरदार काफी व्यपापक है और एनिमेशन के जरिए इसे एक नए अंदाज में दिखाया जाएगा।
अरबाज ने आगे कहा कि हम खुश हैं कि हम कॉज्मोस-माया के साथ काम कर रहे हैं, जो लाखों दिल जीत चुका है। इस एनिमेटेड सीरिज में सलमान के अलावा सोनाक्षी के किरदार रज्जो, दिवंगत विनोद खन्ना के किरदार प्रजापति और दबंग के तीनों भाग के खलनायक छेदी सिंह (सोनू सूद), बच्चा भइया (प्रकाश राज) और बाली (सुदीप) को भी दिखाया जाएगा।