दीपिका ने सोशल मीडिया पर 20 साल पुरानी तस्वीर शेयर की
-
तस्वीर में उनके साथ आमिर खान भी है
तस्वीर के दौरान उनकी उम्र महज 13 साल थी
मुंबई, 16 मई (एजेंसी)। लॉकडाउन के चलते घर में कैद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने पुराने दिनों को याद करते हुए एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। जी हां, सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण ने एक के बाद एक कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है, ऐसे में उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है । दरअसल ये तस्वीर आज से 20 साल पुरानी है, जिसमे दीपिका बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ नजर आ रही हैं। बता दे कि यह थ्रोबैक तस्वीर 1 जनवरी, 2000 की है जब आमिर खान दीपिका के घर लंच पर तसरीफ लाये हुए थे। जहाँ आमिर बॉलीवुड के जाने माने नाम बन चुके थे उस वक़्त दीपिका महज 13 साल की थी।
तस्वीर में उनके पिता और बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण भी दिखाई दे रहे हैं। दीपिका ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि मेजर थ्रोबैक 1 जनवरी 2000, मैं 13 साल की थी। वह लंच कर रहे थे। दही और चावल। मुझे भूख लगी थी, हमेशा की तरह लेकिन उन्होंने मुझसे पूछा नहीं और ना ही मैंने उन्हें कहा!
इस तस्वीर में उनके अलावा उनके पिता प्रकाश, मां उज्ज्वला और बहन तनिषा भी दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर यह थ्रोबैक तस्वीर सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं।
वहीं फैंस भी इस थ्रोबैक तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दीपिका पादुकोण जल्द ही कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 83 में रणवीर सिंह के साथ नजर आयेंगी। यह फिल्म 1983 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है।