- दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जारी किया
- दीपिका ने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी
- ऑडियो डायरी उनके सभी एहसासों और विचारों का रिकॉर्ड
मुंबई 01 जनवरी (एजेंसी) सोशल मीडिया अकाउंट्स से सारे पोस्ट डिलीट करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जारी किया है जिसे उन्होंने ऑडियो डायरी नाम दिया है। इस ऑडियो के ज़रिए दीपिका ने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। दीपिका ने कहा कि ऑडियो डायरी उनके सभी एहसासों और विचारों का रिकॉर्ड है।
उन्होंने कहा कि सभी को हाय, मेरी ऑडियो डायरी में आपका स्वागत है, मेरे एहसासों और विचारों का रिकॉर्ड। मुझे विश्वास है कि आप सभी मेरी बात से इत्तेफाक रखते होंगे कि साल 2020 सभी के लिए अनिश्चितता वाला रहा। लेकिन मेरे लिए ये आभार से जुड़ा भी था, और साल 2021 में मैं अपने लिए और बाकी सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं।