फिल्म कॉकटेल को रिलीज हुए 8 साल पूरे
-
दीपिका ने बिहाइंड द सीन को जोड़कर एक मजेदार वीडियो शेयर किया
दीपिका ने लिखा क्या कोई ऐसा क्षण है, जिसे मैं फिर से जीना चाहूंगी, तो जवाब हां है
मुंबई 13 जुलाई (एजेंसी) दीपिका पादुकोण, डायना पेंटी और सैफ अली खान स्टारर फिल्म कॉकटेल को रिलीज हुए 8 साल पूरे हो गए है। इस मौके पर दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपने नाम को बदलकर फिल्म में निभाए अपने किरदार के नाम पर वेरोनिका को अपडेट कर दिया है। वहीँ दीपिका ने बिहाइंड द सीन को जोड़कर एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है । वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि कॉकटेल के 8 साल, अक्सर मुझसे पूछा जाता है क्या कोई ऐसा क्षण है, जिसे मैं फिर से जीना चाहूंगी, तो जवाब हां है। #8YearsOfCocktail
हालाँकि इस मामले में फिल्म में सेकंड लीड निभा रही डायना पेंटी भी पीछे नहीं रही, उन्होंने भी फिल्म के कुछ फोटोज और वीडियो की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि ये सब जहां शुरू हुआ था, दिनेश विजान, होमी अदजानिया, दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान, बोमन ईरानी, डिंपल कपाडिया मुझे अपने जीवन के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक देने के लिए आपका शुक्रिया।