- इस महामारी से एक साथ लड़ने और सुरक्षित रहने का अनुरोध
- सबसे अच्छा तरीका संभावित खतरे से बचने के लिए सावधान रहना है
मुंबई, 28 मार्च (एजेंसी)। भारत में कोविड-19 के डर का आलम इस कदर बढ़ गया है कि यहाँ पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे हालातों में भी डीजे शीजवुड और दीपशिखा नागपाल एक नया गीत लांच किया है जिसके बोल गो कोरोना गो हैं। इस गीत का संगीत डीजे शीजवुड ने दिया है जबकि इसके बोल कुंवर जुनेजा ने लिखें हैं।
'Go corona go': DJ Sheizwood's new song with #DeepshikhaNagpal https://t.co/WQKLC9rvlX pic.twitter.com/LRN3dPCN2t
— Bollywood Pub (@Bollywood_Pub) March 26, 2020
इस महामारी से एक साथ लड़ने और सुरक्षित रहने का अनुरोध
इस गीत के माध्यम से निमार्ता सभी से इस महामारी से एक साथ लड़ने और सुरक्षित रहने का अनुरोध कर रहे हैं। इस बारे में डीजे शीजवुड ने कहा कि इसे लेकर खेद जताने से बेहतर सुरक्षित होना है। मैं लोगों से घर के अंदर रहने, सार्वजनिक समारोहों से बचने, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने और सुरक्षित रहने का अनुरोध करता हूं।
सबसे अच्छा तरीका संभावित खतरे से बचने के लिए सावधान रहना है
वहीं दीपशिखा ने कहा कि इसे दूर करने का सबसे अच्छा तरीका संभावित खतरे से बचने के लिए सावधान रहना है। स्वास्थ्य ही धन है, यह सबसे बेहतर समय जब लोग इसे लागू कर सकते हैं। अर्पित म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत इस गाने को अजय जसवाल ने प्रोड्यूस किया है।