मुंबई। फिल्म-निर्देशक सुधीर मिश्रा (Sudhir mishra) ने कहा है कि उनकी आगामी फिल्म ‘दासदेव’ (Dasdev) की कहानी क्लासिक उपन्यास ‘देवदास’ (Devdas) से ठीक उलट चलती है। इसकी वजह फिल्म के किरदार में बदलाव है। बिहार को फिल्म शूटिंग के एक स्थल के रूप में प्रचारित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में मिश्रा ने कहा, “मैं ‘दासदेव’ बना रहा हूं। कहानी ‘देवदास’ के इर्द-गिर्द है।
यदि देवदास (Devdas) की कहानी में आप देव के दास बनने की यात्रा देखते हैं, तो इस फिल्म की कहानी ‘दास’ के देव बनने की यात्रा है।” आगामी फिल्म ‘दासदेव’ (Dasdev) में ऋचा चड्ढा, (Richa chadda) अदिति राव हैदरी (Aditi rao hydari) और राहुल भट्ट (Rahul bhatt) प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
‘हजारों ख्वाइशें ऐसी’ (Hazaro khwahishe aisi movie) के निर्देशक ने यह भी कहा कि इस फिल्म में फिल्मकार अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) की भी एक छोटी-सी भूमिका है। गौरतलब है कि बिमल रॉय (Bimal roy) की ‘देवदास’ (Devdas) में दिग्गज दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने महत्वपूर्ण किरदार निभाया था और संजय लीला भंसाली की ‘देवदास’ (Sanjay Leela bhansali devdas) में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh khan ) ने यह किरदार निभाया था।
सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) ने इससे पहले 2013 में आई फिल्म ‘इंकार’ (Inkaar) का निर्देशन किया था। इसमें अर्जुन रामपाल (Arjun rampal) और चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) ने भूमिकाएं निभाई थीं।