2016 में आई मराठी फिल्म सैराट को हिंदी में बनाने का साहस किया है शशांक खैतान ने, फिल्म को नाम दिया धड़क( फिल्म के निर्माता के तौर पर करण जौहर इस बार कमजोर दाव खेलते हुए नज़र आये है। हालाँकि इस फिल्म के ट्रेलर को खूब व्यूज मिल रहे है, मगर दूसरी तरफ इस फिल्म को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है।
श्रीदेवी – बोनी कपूर की बड़ी बेटी जहान्वी कपूर की फिल्म धड़क का ट्रेलर लांच हो चुका है। धड़क के ट्रेलर को दर्शकों ने पसंद किया है और अच्छे कमेंट्स भी दिए । बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर जहान्वी के फैंस तक सभी उनकी तारीफें कर रहे हैं। यह जहान्वी का ही जादू है कि इस ट्रेलर को लगभग एक दिन में 20 मिलियन लोगों द्वारा देखा गया था । जहान्वी के साथ फिल्म में मुख्य भूमिका में ईशान खट्टर है, जो कि बॉलीवुड स्टाइलिश एक्टर शाहिद कपूर के भाई है | कुछ लोगों का कहना है कि जहान्वी के रूप में श्रीदेवी की बॉलीवुड में वापसी हो रही है और जहान्वी की पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनकी फैन फोल्लोविंग काफी बढ़ चुकी है ।
दूसरी तरफ जैसे ही लोगों को पता चला कि फिल्म धड़क मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है तो फिल्म को ट्रोल किया जाने लगा। फिल्म की स्टोरी ही नहीं, बल्कि ट्रेलर तक कॉपी किया गया है। पोस्टर को भी नहीं बक्शा गया। ऐसे में ट्रेलर लॉन्च होने के बाद जहां एकतरफ एक बार फिर करन जौहर नेपोटिज्म जैसे सवालों से घिरते नज़र आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को काफी ट्रोल किया जा रहा है |
खैर हम आपके लिए लाये है धड़क का ट्रेलर, यदि आपने जाह्नवी की अब तक झलक नहीं पायी है तो अब देख लें।