Did Cricket Fans Really Dance to ‘Lollypop Lagelu’ on London Streets During World Cup? : आज कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लंदन की सड़कों पर इंग्लैंड वाले भोजपुरी गाने लॉलीपॉप लागेलू पर मदमस्त होकर झूम रहे हैं। इस वीडियो लंदन की गलियों में विदेशी इस भोजपुरी गाने पर जमकर नाचते और ठुमके लगाते दिख रहे हैं। कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत के बाद लोग इतने खुश हुए कि गलियों में भोजपुरी गानों पर डांस हुआ और वीडियो हो गया वायरल।
आपको बता दें कि इस वीडियो को सबसे पहले देसी रैपर बाबा सहगल ने शेयर किया था और उसके बाद इस वीडियो के शेयर होने का जैसे सिलसिला चल पड़ा हो । अब सवाल आता है कि क्या वाकई लंदन की गलियों में ये भोजपुरी गाना बजा था या ये कोई एडिटेड वीडियो है ? यदि आपके माइंड में भी यहीं सवाल चल रहा है तो आपके लिए इस वीडियो का सच जानना बेहद जरुरी है।
यदि यह वीडियो लन्दन का नहीं तो फिर कहाँ का है ? ऐसी कौन सी जगह है जहाँ डीजे वैन पर भारत का तिरंगा लहरा रहा है औऱ पीछे पीछे नाचते गाते विदेशियों का हजूम लगा हो।
तो चलिए आपको बता दें कि ये वीडियो लंदन का कतई नहीं है बल्कि यह वीडियो बर्लिन का है,जहाँ पिछले दिनों कल्चरल कार्निवाल हुआ था। देश और विदेश की संस्कृति को जानने और सेलिब्रेट करने का उत्साह यहां दिखा था और यहां विदेशियों ने भी भारतीय गानों पर जमकर डांस किया था। उस समय विदेशियों ने भारतीय गानों पर डांस किया था लेकिन भोजपुरी गानों पर नहीं किया था और न ही वहां वर्ल्ड कप का खुमार था।
तो अब आप समझ ही गए होंगे इस वायरल वीडियो का सच।