-
फिल्म टेनेट से डिम्पल कपाड़िया का हॉलीवुड में डेब्यू
-
फ़िल्म भारत में 4 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी
-
पहला ऑडिशन राज कपूर साहब की बॉबी के लिए दिया था
मुंबई 1 दिसम्बर (एजेंसी) बता दे कि हॉलीवुड की सुपरहिट फ़िल्में द डार्क नाइट और इंसेप्शन बनाने वाले निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म टेनेट से डिम्पल कपाड़िया हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है, जबकि इससे पहले वह इसी साल रिलीज फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं। ऐसे में डिम्पल ने क्रिस्टोफर नोलन के साथ अपनी मुलाक़ात के कुछ दिलचस्प क़िस्से अपने फैन के साथ शेयर किये। सूत्रों के अनुसार फ़िल्म भारत में 4 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म से जुड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि मैंने पहले कभी कोशिश भी नहीं की थी। गॉड गिफ्ट, यह किरदार मिल गया तो काम शुरू हो गया। इसके लिए मेरे पास कॉल आया कि मुझे क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म के लिए ऑडिशन देना है। पहले तो लगा कि कोई मजाक कर रहा है। क्रिस्टोफर नोलन मुझे क्यों अपनी फिल्म में लेंगे? फिर कॉल करने वाली लड़की ने कहा कि वाकई आपका ऑडिशन मांगा गया है। मैं राजी हो गई, मगर जब ऑडिशन के लिए दो पेज के डायलॉग देखे तो लगा कि नहीं कर पाऊंगी। ख्याल आया कि रिजेक्शन हो गया तो? फिर सोचा एक बार कोशिश करके देखते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि जब ऑडिशन का वीडियो बनाकर भेजा तो उनका संदेश आया कि वे ऑडिशन लेने के लिए मुंबई आ रहे हैं। मैं इस बात से ही खुश थी कि क्रिस्टफर नोलन के साथ ऑडिशन करने का मौका मिला। फिर जब उन्होंने कास्ट किया तो खुशी के साथ ही नर्वस भी बहुत थी। इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनना हर कलाकार का सपना होता है। इसी नर्वसनेस के कारण काम करते समय एंज्वॉय नहीं कर पाई। अब सोचती हूं कि कितनी पागल थी। मैं बस काम में रही, पर सब कुछ बहुत अच्छे से हो गया। ऑडिशन दिए करीब पचास साल हो गए। पहला ऑडिशन राज कपूर साहब की बॉबी के लिए दिया था। उसके बाद कभी कोई ऑडिशन नहीं दिया।