आगामी 7 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म मलंग का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, वहीँ इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली दिशा पटानी तो वायरल वीडियो और तस्वीरों का पर्याय बन चुकी है। ऐसे में फिल्म की रिलीज से कुछ समय पहले उनके हॉट फोटोशूट का वायरल होना फिल्म के लिए शुभ साबित हो सकता है। पहले फिल्म का ट्रेलर और फिर फिल्म के हॉट सोंग के वायरल होने के बाद दिशा का ये लुक लोगों को खूब भा रहा है। सोशल मीडिया पर दिशा की तस्वीरें ट्रेंड कर रही है जिसके चलते इनमें से एक फोटो को अब तक 12 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
दिशा हमेशा से अपनी ड्रेसस को लेकर चर्चाओ में रहती है। गत वर्षों में दिवाली जैसे शुभ अवसर दिशा का गोल्डन कलर के लहंगे और ब्लाउज की जगह इनरवियर पहने हुए फोटोज खूब वायरल हुए थे। उसके बाद बार बार उनकी बिकिनी में तस्वीरे सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रहीं। एक बार फिर दिशा अपने हुश्न से आग लगाने के लिए आ गयी है।
उत्तराखंड में जन्मी दिशा ने धोनी की बायोपिक से बॉलीवुड में एंट्री न सिर्फ एंट्री की बल्कि सफलता का स्वाद भी चखा। परन्तु वो हमेशा अपनी फिल्मों से ज्यादा ड्रेसस को लेकर चर्चाओं में रही। इसके अलावा दिशा का सलमान खान की आगामी फिल्म राधे में होना भी तय माना जा रहा है। हिंदी ही नही बल्कि चायनीज फिल्मो में भी दिशा हाथ आजमा चुकी है। जैकी चैन जैसे सुपरस्टार के साथ दिशा फिल्म कुंग फु योगा में नज़र आ चुकी हैं।



disha patani hot look on silver screen, malangg


