सलमान खान की फिल्म भारत का पहला गाना स्लो मोशन रिलीज़ हो गया है, जिसमे सलमान और दिशा पटानी की जोड़ी की काफी चर्चा हो रही है। दोनों स्टार्स का एनर्जी लेवल कमाल का है, परन्तु दिशा इस गीत में पहनी साड़ी के चलते ट्रोल हो रही है। हालाँकि नक्श अजीज और श्रेया घोषाल की आवाज़ में गाया यह गीत पहले ही सुपरहिट हो चुका है ।
इस गीत में दिशा ने पीले रंग की साड़ी के पल्लू को रस्सी की तरह मरोड़कर कंधे पर रखा है और यहीं कारण है कि दिशा एक बार फिर चर्चाओं में है, तो कहीं मेकर्स व दिशा पटानी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। अवॉर्ड विजेता टेक्सटाइल डिजाइनर गौरांग शाह को लगता है कि इस तरह से साड़ी का सार पूरी तरह से धूमिल हो गया है। वैसे भी दिशा पाटनी अपने लुक्स और आउटफिट के कारण अकसर चर्चा में रहती हैं।
इससे पहले दिशा तब चर्चाओं में आई जब दिशा ने दिवाली जैसे शुभ अवसर एक फोटोशूट करवाया है जोकि हैरान कर देने वाला है। इस फोटोशूट में दिशा गोल्डन कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं लेकिन ब्लाउज की जगह इनरवियर पहने हुई हैं। इसके बाद दिशा फिर से चर्चाओं में आई जब उन्होंने ब्लू कलर की बिकिनी में अपनी तस्वीर शेयर की थी। लोगों के दिमाग से दिशा के हुस्न का नशा उतरता कि भारत का स्लो मोशन एक बार फिर आ गया हंगामा मचाने ।
आप भी देखे इस सॉंग का वीडियो