Enai Noki Paayum Thota (ENPT) Full Movie Leaked Online to Download: धनुष की फिल्म को तमिलरॉकर्स ने आते ही किया ऑनलाइन लीक, मुश्किल में मेकर्स
Tamilrockers Leaks Enai Noki Paayum Thota (ENPT) Full Movie Online to Download: साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म एनाई नोक्की पायुम थोटा (Enai Noki Paayum Thota) को तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन ली कर दिया है। एनाई नोक्की पायुम थोटा का दर्शकों को काफी दिनों से इंतजार था। लेकिन तमिलरॉकर्स ने इस फिल्म को ऑनलाइन लीक करके निर्माताओं की मेहनत पर पानी फर दिया है।
इस फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से इसे बॉक्स ऑफिस पर नुकसान झेलना पड़ेगा, क्योंकि जब दर्शक सिनेमाघरों में ही नहीं आएंगे तो कलेक्शन केसे होगा। तमिलरॉकर्स द्वारा इससे पहले भी घटिया प्रिंट में कई सारी बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों को लीक किया जाता रहा है। तमिलरॉकर्स दर्शकों को एचडी प्रिंट का झांसा देकर खराब प्रिंट ऑनलाइन फ्री में मुहैय्या करा देता है। जिससे एक्टर्स और निर्माताओं की मेहनत पर पानी फिर जाता है।
Also Read: Filmyzilla 2019 News In Hindi
इससे पूर्व में भी तमिलरॉकर्स ने कई सारी फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर दिया है। हाल ही में ऋतिक रोशन की वॉर, आयुष्मान खुराना की बाला, विक्की कौशल की उरी, रजनीकांत की फिल्म 2.0, शाहरुख खान की जीरो। तो वही साउथ की फिल्में बिजिल, कैथी, काला आदि को भी तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर निर्माताओं को खासा नुकसान पहुंचाया। तमिलरॉकर्स इन फिल्मों को चोरी छिपे सर्वर में डाल कर ऑन लाइन लीक कर देते हैं और जाने कौन से कोने में छिप जाते हैं। इन्हें पकड़ना काफी मुश्किल हो रहा है।
सरकार से इस मामले की समय समय पर शिकायत भी की गई है। सरकार ने भी इस मामले में कड़े निर्देश जारी किए हुए हैं लेकिन अभी तक कोई सार्थक परिणाम निकल कर नहीं आया है। कुछ छोटे मोटे लोगों को पकड़ा जरूर गया है लेकिन असली गिरोह तो विदेश में बैठ कर सब कुछ नियंत्रित कर रहा है।