-
बायोपिक फिल्म मेजर का फर्स्ट लुक जारी किया गया
-
फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर हिंदी और तेलुगु में जारी किया गया
-
फिल्म के निर्देशक शशि किरण टिक्का है
मुंबई, 17 दिसंबर (एजेंसी)। 26/11 को मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक मेजर का फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। हिंदी और तेलुगु में बन रही इस फिल्म में अदिवी शेष मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के किरदार में हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर हिंदी और तेलुगु में जारी किया गया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म के फर्स्ट लुक को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि मेजर का फर्स्ट लुक अदिवी शेष मेजर उन्नीकृष्णन के रूप में फिल्म का फर्स्ट लुक हिंदी और तेलुगु में जारी किया गया है। फिल्म के निर्देशक शशि किरण टिक्का है। यह फिल्म 2021 की गर्मियों में रिलीज होगी।
गौरतलब है फिल्म शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया जायेगा। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन मुंबई के ताज होटल में हुए 26/11 के आतंकी हमले में अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गये थे। फिल्म में अदिवी शेष के अलावा शोभिता धूलिपाला और सई मांजरेकर अहम किरदारों में नज़र आएंगी। फ़िल्म का निर्माण साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने किया है। शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन उनके जीवन पर आधारित यह फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी।
#MAJOR FIRST LOOK… #AdiviSesh as Major #SandeepUnnikrishnan… First look of #Hindi – #Telugu bilingual #Major… Directed by Sashi Kiran Tikka… Summer 2021 release. #MajorTheFilm #MajorFirstLook pic.twitter.com/Pp5Flz49Ek
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 17, 2020