बतौर निर्माता करण जौहर की आगामी फिल्म गुड न्यूज़ का ट्रेलर लांच हो चूका है | अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गुड न्यूज IVF टेक्नॉलजी पर बेस्ड है | फिल्म का ट्रेलर आज कल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है कि आमिर खान ने भी ट्रेलर को देखने के बाद इसकी तारीफ किये बिना रह न सके, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि फिल्म का ट्रेलर ज़बर्दस्त है, जिसे देखते हुए मैं हंसते-हंसते मर ही गया | आमिर के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय कुमार ने शुक्रिया अदा किया |
ट्रेलर से ही ज़ाहिर होता है कि यह फिल्म दो बत्रा कपल की है, जो कि इन विट्रो फर्टिलाइजेशन यानी कि IVF टेक्नॉलजी की मदद से बच्चे पैदा करना चाहते है परन्तु अस्पताल में दोनों कपल्स का सरनेम बत्रा होने की वजह से स्पर्म मिक्स-अप हो जाते हैं और यहाँ से शुरू होता है कॉमेडी भरा झोल | यूनीक सब्जेक्ट पर बेस्ड फिल्म का ट्रेलर कॉमिक एलिमेंट से भरपूर है | ट्रेलर में दिलजीत दोसांझ के पंच दमदार नज़र आते हैं तो करीना-अक्षय की केमिस्ट्री देखते ही बनती है |
2009 में आई फिल्म कमबख्त इश्क के बाद एक बार फिर अक्षय-करीना को देखना उनके फैन्स के लिए खुद एक गुड न्यूज़ है | फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनी है, जिसका निर्देशन राज मेहता ने किया है, चूँकि यह फिल्म राज मेहता की डायरेक्शन डेब्यू फिल्म है अत: बॉलीवुड में उनका भविष्य भी यहीं फिल्म तय करेगी | मुख्य किरदारों के अलावा फिल्म में आदिल हुसैन, टिस्का चोपड़ा, गुलशन ग्रोवर, अंजना सुखानी, युक्ता मुखी और अरुरिता घोष अहम किरदारों में नज़र आयेंगे | फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा जी स्टूडियो ने लिया है |
Good Newwz – Official Trailer | Akshay, Kareena, Diljit, Kiara | Raj Mehta | In cinemas 27th Dec