हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी, हार्डी एंड हीर (Happy Hardy And Heer)’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और यह ट्रेलर यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है।
रातोंरात स्टार बनी रानू मंडल की आवाज़ को बड़े परदे पे सुनने के इच्छुक लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि म्युजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर का ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसमे रानू मंडल की आवाज़ भी आपको सुनाई देगी। खास बात यह है कि ट्रेलर की शुरुआत ही रानू मंडल की आवाज से होती है।
आपको बता दें कि फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर का ट्रेलर एक बार पहले भी रिलीज किया जा चुका है, परन्तु रानू मंडल के इस फिल्म से जुड़ जाने के बाद ट्रेलर में कुछ बदलाव कर इसे फिर से 6 जनवरी 2020 को रिलीज किया गया। ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है, जो हिमेश के लिए किसी अच्छी खबर से कम नहीं है।
फिल्म के ट्रेलर को रिलीज के महज कुछ घंटे के अंदर ही 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। चूँकि फिल्म का ट्रेलर रोमांस और कॉमेडी से भरा हुआ है ऐसे में सबको फिल्म से सफलता की उम्मीद ज्यादा है। फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर को एचआर म्यूजिक लिमिटेड और ईवाइकेए फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। पहले फिल्म को 3 जनवरी 2020 को रिलीज किया जाना था परन्तु अब इसकी डेट बढाकर 30 जनवरी 2020 फिक्स कर दी गयी है। फिल्म का गीत संगीत तो पहले ही लोगों में अपनी पैंठ बना चुका है अब देखना है यह फिल्म कितना कमाल करती है ये आने वाला वक़्त ही बताएगा।
फिल्म में हिमेश के अलावा सोनिया मान, नरेश सूरी, सेजल शाह, तृप्ती खामकर और नज़ीर अब्दुल्ला मुख्य भूमिका में है, वही हिमेश इस फिल्म में डबल रोल करते हुए नज़र आयेंगे। फिल्म को ग्लासगो, एडिनबर्ग और स्कॉटलैंड के ग्रीनॉक में फिल्माया गया है।
Happy Hardy And Heer – Official Trailer | Himesh R, Sonia M | Raka | Deepshikha D | 31st Jan. 2020