How many love affairs did Bipasha had before she met Karan ? : अभी कुछ दिनों पहले बिपाशा और करण ग्रोवर का एक कंडोम एड आया। सोशल मीडिया पर इस एड ने खूब चर्चाएं बटोरी। वैसे भी बता दें कि बॉलीवुड की ब्लैक ब्यूटी कही जाने वाली बिपाशा बशु चर्चा में आने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देती। कई वर्षो तक जॉन अब्राहम के साथ रिलेशन में रहने के बाद बिपाशा ने 2016 में फिल्म कलाकार करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली ।
कुछ लोगो को इस बात पर विश्वास ही नहीं हुआ । जॉन-बिपाशा की जोड़ी को सभी पसंद करते थे, ऐसे में करण से विवाह करने से बिपाशा के फैन्स थोड़े से नाखुश जरूर हुए थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि बिपाशा बसु अपनी फिल्मों में एक्टिंग से ज्यादा अपनी उलटी सीधी हरकतों और लवअफेयर के जरिए काफी फेमस रही हैं। आइए आज बिपाशा के पुराने अफेयर के बारे में आपको बताते हैं जिनके साथ बिपाशा के नाम के खूब चर्चे रहे।
डिनो मोरिया

यह जोड़ी सबसे पहले हॉरर फिल्म राज़ में दर्शको के रु-ब-रु हुयी थी और इसके बाद दोनों ने साथ में ‘गुनाह’, ‘रक्त’ और ‘इश्क है तुमसे’ जैसी फिल्में की। तो ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ इस जोड़ी ने ऑफ-स्क्रीन में भी अच्छी केमेस्ट्री दिखायी दी और दोनों का नाम प्रेमी युगल के तौर पर लिया जाने लगा । कुछ समय तक साथ रहने के बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं, अब सिर्फ दोनों दोस्त है ।
जॉन अब्राहम

सबसे लम्बे समय तक चलने वाला अफेयर जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु का था और सबको लग रहा था कि यह लव अफेयर शादी तक जरूर पहुंचेगा । नौ साल एक साथ रहने के बाद दोनों ने ही अपने अपने रास्ते चुन लिए, जिससे इनकी जोड़ी को पसंद करने वालो को काफी बुरा लगा । आज के समय में दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं करते। पहले जॉन ने शादी की तो कुछ समय बाद बिपाशा ने भी शादी कर ली।
हरमन बावेजा

जॉन के साथ ब्रेक अप के बाद बिपाशा ने हरमन बावेजा को अपने साथी के तौर पे चुना । दोनों के बीच बोंडिंग इतनी मजबूत था कि जल्द ही बात सगाई तक पहुंच गयी थी, यकायक मंजर बदल गया और दोनों अलग हो गए |
राणा दग्गुबती

एक बार फिर बिपाशा के लव अफेयर की अफवाह आई जब फिल्म ‘दम मारो दम’ में उनके सह-कलाकार राणा दग्गुबती के साथ उनकी नजदीकियां चर्चाओ का विषय बनी । मगर इस रिश्ते के बारे में ज्यादा बातचीत नहीं हुयी।
करण सिंह ग्रोवर

हॉरर फिल्म ‘अलोन’ में बिपाशा और करण ने साथ काम किया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी, और जल्दी ही दोनों से शादी भी कर ली। दोनों अपनी वैवाहिक ज़िन्दगी को शांतिपूर्ण तरीके से जी रहे है।
लगे हाथों करण और बिपाशा का वो ऐड भी देख लीजिए जिसे देखकर न जाने किन किन लोगों को पसीना आ गया