फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’ के साथ सनी देओल ने बॉलीवुड में नई पारी की शुरूआत की, फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली जिससे सनी काफी उत्साहित थे। इसके बाद उनकी फिल्म पोस्टर ब्वॉयज आई, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पायी, जबकि फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल और श्रेयास तलपड़े भी थे ।
सनी देओल को फिल्म इंडस्ट्री में 34 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म से जुडी कुछ यादे सनी बताते है कि काफी समय से वो और बॉबी एक साथ फिल्म करने की सोच रहे थे। ऐसे में श्रेयास ने जब उन्हें फिल्म पोस्टर ब्वॉयज के बारे में बताया तो उन्हें फिल्म का आईडिया बेहद पसंद आया और दोनों भाइयों ने इस फिल्म को फाइनल कर दिया।
फिल्म में अपने किरदार को लेकर सनी बताते है कि “जब आप किसी किरदार को निभा रहे होते हैं तो वहां आप नहीं होते हैं, वो किरदार होता है। इसीलिए मुझे कभी कोई झिझक नहीं होती। फिल्म में तो मैंने डांस भी किया है, जिससे मैं काफी घबराता हूं |”
सनी बताते हैं कि पुराने दिनों में मार्केटिंग जैसी कोई चीज नहीं होती थी। उस दौर में न तो फोन थे और ना ही सोशल मीडिया, अगर कुछ होता था तो सिर्फ प्रेस कांफ्रेंस। सनी बताते हैं कि उनके समय में जब बैनर्स लगते थे, तब लोगों को पता होता था कि कौन सी फिल्म रिलीज होने वाली है। सनी का मानना है कि टेक्नोलॉजी के साथ चीजें बदलती जा रही हैं, जिसके चलते उन्हें कई चीजें करनी पड़ती हैं, जो वो बिल्कुल नहीं करना चाहता। बल्कि वो इसे समय, एनर्जी और पैसे की बर्बादी समझते हैं ।
आज जहाँ बॉक्स ऑफिस पर करोड़ का आकड़ा पार करने की जंग लगी हुयी है तो सनी का मानना है कि यदि आपके किरदार सच्चे हैं तो फिल्म को दर्शको का प्यार जरुर मिलेगा। सनी अपनी बात पूरी करते हुए कहते है कि “मेरे हिसाब से कभी भी फिल्म के निर्माताओं का नुकसान नहीं होना चाहिए। बाकी 100 करोड़, 200 करोड़ की कोई चिंता नहीं है |”
भविष्य में किस फिल्म करना चाहते है, जब सनी से जानना चाहा तो वो कहते है कि “फिलहाल तो मैं पूरा ध्यान अपने बेटे की फिल्म पर दे रहा हूं। फिर मेरी एक, दो फंसी हुई हैं, उसे लाने की कोशिश है। मुझे समझ नहीं आता है मेरी फिल्में कैसे अटक जाती हैं। मैं सोचता हूं कि साल में तीन फिल्में लाऊं, लेकिन सेंसर में अटक जाती हैं |”
फिल्म इंडस्ट्री में 34 सालों का सफर के बारे में सनी बताते है कि “मेरे लिए यह सफर शानदार रहा है। मुझे कोई शिकायत नहीं है क्योंकि किसी सफर में आप यह अपेक्षा नहीं रख सकते कि सिर्फ अच्छा ही अच्छा हो। थोड़ा ऊपर- नीचे तो होता है। लेकिन मुझे बहुत सीखने को मिला। यहां बस आपको थोड़ा धैर्य के साथ काम करना है, सकारात्मक रहना है |”
सनी बताते है कि बतौर प्रोड्यूसर उनकी और सेंसर की लड़ाई चलती रहेगी। सनी का मानना है कि सेंसर बोर्ड किसी भी फिल्म को रिलीज होने से नहीं रोक सकती, वो सिर्फ फिल्म को सर्टिफिकेट देने के लिए होती है।
नंबर की दौड़ को लेकर सनी साफ़ साफ़ कहते है कि “आज तो खुद ही एक्टर्स अपने नाम के आगे किंग, नंबर 1, नंबर 2, सुपरस्टार लगा लेते हैं। मुझे नहीं पता इससे क्या होता है। मैं बतौर एक्टर ही यहां आया था और बतौर एक्टर ही काम करते रहना चाहूंगा |”
सनी को अवार्ड फंक्शन में जाना पसंद नहीं है और यही कारण है कि ये किसी भी अवार्ड फंक्शन में नही दिखायी देते ।
आने वाले एक्टर्स के लिए सनी सलाह देते है कि प्लीज 6 पैक, डासिंग और दूसरी चीजों पर से ध्यान हटाकर और उस चीज पर ध्यान लगाएं, जिसके लिए आप इस इंडस्ट्री में हैं। एक्टिंग पर ध्यान दें बाकी सारी बातें इसके बाद ही आती हैं।