बिग बॉस ने विकास गुप्ता को घर से बेघर कर दिया था
-
विकास गुप्ता शो के लाइव फीड में नजर आ चुके हैं
विकास की एंट्री से अर्शी खान के होश उड़ गए
मुंबई, 21 दिसंबर (एजेंसी)। अर्शी खान को स्विमिंग पूल में धक्का देने के बाद बिग बॉस ने विकास गुप्ता को घर से बेघर कर दिया था, हालाँकि अब उनकी भी दोबारा एंट्री हो गई है। विकास गुप्ता शो के लाइव फीड में नजर आ चुके हैं, वहीं मेकर्स ने भी इसका प्रोमो शेयर किया है। विकास की एंट्री से जहां अर्शी खान के होश उड़ गए हैं, वहीं विकास भी पूरे तेवर में लौटे हैं। घर में एंट्री लेते ही विकास कहते हैं कि उनका एक डर था जो अब खत्म हो गया है। वह इस दौरान गुनगुनाते हैं कि अब, जो उखाड़ना है, उखाड़ लो, उखाड़ लो। विकास की एंट्री होते ही अर्शी खान को छोड़कर बाकी सभी घरवालों के चेहरे पर खुशी झलकती है। विकास को इसके बाद घरवालों के साथ गार्डन एरिया में बात करते हुए देखा जाता है। वह कहते हैं कि मेरा एक डर था ब्लैकमेलिंग का, अब वह खत्म हो गया है। अब उखाड़ लो, उखाड़ लो।
इसके बाद अर्शी खान भी लिविंग एरिया में लगे काउच पर कहती नजर आती हैं कि गेम तो खेलना पड़ेगा। वीकेंड का वार में अर्शी खान की खूब क्लास लगी है। विकास गुप्ता की मां के लिए अर्शी ने जो भी कहा उस पर सलमान खान ने उनकी खूब क्लास ली और कहा कि विकास की जगह यदि वह भी होते तो शायद वही करते जो विकास ने किया। बता दें कि बीते हफ्ते अर्शी और विकास में खूब झगड़ा हुआ था। इसी दौरान विकास ने अर्शी के अब्बा को लेकर कुछ बातें कहीं, जिस पर अर्शी ने विकास की मां का नाम लिया और फिर विकास ने अर्शी को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया।
Ghar ka mahaul badal raha hai pal-pal, kya @lostboy54 ke ghar mein vapas aane se phir ek baar machegi hulchul? @Arshikofficial_
Watch #BB14 tonight at 10:30 PM.Catch it before TV on @VootSelect @BeingSalmanKhan #BiggBoss14 #BiggBoss2020 #BiggBoss @PlayMPL pic.twitter.com/OPnvxiuOlB
— ColorsTV (@ColorsTV) December 21, 2020