ईशा देओल छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रही है
-
पौराणिक सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी में नज़र आएँगी
वैष्णवी की मां रानी समृद्धि देवी के किरदार में नजर आएंगी ईशा
मुंबई, 04 जुलाई (एजेंसी)। बॉलीवुड में पाँव जमाने की नाकाम कोशिशों के बाद अभिनेत्री ईशा देओल ने शादी कर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया, अब जल्द ही ईशा एक बाद फिर पर्दे पर नज़र आएँगी, जी हां, इस बार वो छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार ईशा देओल स्टार भारत के पौराणिक सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी में नज़र आएँगी। टीवी पर डेब्यू करने जा रही ईशा सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी वैष्णवी की मां रानी समृद्धि देवी के किरदार में नजर आएंगी।
सूत्रों की माने तो ईशा देओल एक-दो दिन में सीरियल के कॉन्ट्रैक्ट पेपर्स भी साइन कर देंगी और जल्द ही परिधि शर्मा के साथ शूट शुरू कर देंगी। गौरतलब है कि इससे पहले रानी समृद्धि देवी का किरदार तोरल रासपुत्रा निभा रही थीं। हालांकि तोरल ने लॉकडाउन लगने से पहले ही इस सीरियल को छोड़ने का मन बना लिया था और अब लॉकडाउन के बाद जब सीरियल की शूटिंग वापस से शुरू हुई तो उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया है।