- जूही चावला की डायमंड इयररिंग खो गई है
- ऐक्ट्रेस ने रात को अपने एक पोस्ट में बताया कि उनकी इयररिंग गायब हो गई है
- आज सुबह मैं मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के 8वें गेट की ओर बढ़ रही थी
मुंबई। जूही चावला की डायमंड इयररिंग खो गई है। इसे ढूंढने के लिए अब उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से मदद मांगी है। ऐक्ट्रेस ने रविवार की रात को अपने एक पोस्ट में बताया कि उनकी इयररिंग गायब हो गई है।
जूही ने मैचिंग पीस की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि इस कीमती जोड़े को वह पिछले 15 साल से पहन रही थीं। उन्होंने लिखा, ‘आज सुबह मैं मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के 8वें गेट की ओर बढ़ रही थी।
चेक इन कर रही थी, सिक्यॉरिटी चेक इमिग्रेशन। इसी दौरान कहीं मेरी डायमंड इयररिंग कहीं गिर गई।’ ऐक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘अगर इसे ढूंढने में मेरी कोई मदद करता है तो मुझे अच्छा लगेगा।
प्लीज पुलिस को रिपोर्ट करें और मैं आपको रिवॉर्ड दूंगी। यह मैचिंग पीस है। मैं इन इयररिंग्स को पिछले 15 साल से करीब हर दिन पहन रही हूं। इसे ढूंढने में मेरी मदद करें। थैंक्यू।’
बता दें, जूही चावला बॉलिवुड की उन ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ यहां काफी बातचीत करती हैं।