-
हमारी वाली गुड न्यूज से जूही एक बार फिर वापसी करने जा रही है
-
सीरियल में जूही एक सास के किरदार में नज़र आएँगी
-
शो में तिवारी परिवार एक छोटी सी गुड न्यूज की तलाश में
मुंबई 12 अक्टूबर (एजेंसी) रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 5 की विजेता रही अभिनेत्री जूही परमार काफी समय से टीवी जगत से दूर है, ऐसे में उनके फैन के लिए खुशखबरी है। बता दे कि टीवी के नए शो हमारी वाली गुड न्यूज से जूही एक बार फिर वापसी करने जा रही है, इस सीरियल में जूही एक सास के किरदार में नज़र आएँगी जो अपनी बहू के लिए एक बच्चे को जन्म देने का फैसला करती है। सूत्रों के अनुसार इस सीरियल के निर्मातों ने बताया कि इस शो में हर परिवार की तरह, तिवारी परिवार भी एक छोटी सी गुड न्यूज की तलाश में है, जो उनके जीवन को आनंद से भर देगा। हालांकि इस कहानी में यह वह सास है जो गर्भ धारण न कर पाने के लिए अपनी बहू पर दबाव डालने के बजाय, खुद आगे आकर एक अलग तरीके का फैसला लेती है।
सूत्रों के अनुसार अपने करियर को लेकर जूही ने बताया कि मैं 21 साल से टेलीविजन इंडस्ट्री में काम कर रही हूं और आज भी मुझे इस तरह की लीड भूमिकाएं दी जा रही हैं। यह उस प्रेम का नतीजा है जो मेरे प्रशंसकों ने मुझ पर बरसाया है। मैंने अपने करियर में कई शो किए हैं। मैं वर्षों से कई स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं, लेकिन जब यह शो मेरे पास आया, तो मेरे चेहरे पर तुरंत मुस्कान आ गई। स्टोरी लाइन अनोखी है। मैं अपनी जर्नी से काफी संतुष्ट हूं।