Tamilrockers Leaks Kaithi Movie Online to Download: कैथी फिल्म् की जब से रिलीज होने की खबर आई इसके साथ कोई न कोई दिक्कत लगी हुई थी। कैथी फिल्म के साथ ही सुपरस्टार थलापति विजय की Bigil की भी रिलीज की चर्चा जोरों पर थीं। ये दोनों ही फिल्में 25 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। मगर कैथी फिल्म् पर तो जैसे मुसीबतों का पहाड़ ही टूट गया है। कैथी के रिलीज के साथ ही उसे कुख्यात Tamilrockers ने आनलाइन लीक कर दिया है।
Kaithi Full Movie Leaked Online to download: साउथ के सुपरस्टार माने जाने वाले कार्ति की फिल्म कैथी से जुड़ी बहुत बुरी खबर आ रही है। अफवाह है कि इस फिल्म को पाइरेसी के लिए कुख्यात तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। चर्चा जोरों पर है कि लोग इस फिल्म को डाउनलोड करके देख रहे हैं। माना जा रहा है कि इस फिल्म के आनलाइन लीक हो जाने से कैथी फिल्म पर दोहरी मार पड़ी है। बता दें कि इस फिल्म के साथ ही सुपरस्टार थलापति विजय की BIgil भी रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्में 25 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रहीं हैं। फिल्म विश्लेषकों का मानना था इस बात का खमियाजा कहीं न कहीं कैथी फिल्म को उठाना पड़ेगा। अब कैथी के आनलाइन लीक होने से तो निर्माताओं को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है।
साउथ के सुपरस्टार कार्ति अभिनीत कैथी का निर्देशन लोकेश कंगराज ने किया है। निर्देशक के रूप में लोकेश ने अपनी डेब्यू फिल्म् मानग्राम से लोगों का मन मोह लिया था। बताया जा रहा है कि कैथी एक एक्शन से भरपूर फिल्म है। सुपरस्टार कार्ति का कहना है कि इस फिल्म में इतना जबरदस्त एक्शन है कि हॉलीवुड स्टार अर्नाल्ड स्वाजेंगर भी इसमें काम करने के लिए तैयार हो जाते।
Also Read: Filmyzilla 2019 News In Hindi
जब से फिल्म की चर्चा शुरू हुई थी तभी से लोग इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित थे। लोगों का उत्साह सिनेमाघरों में भी दिखाई दे रहा है। हालांकि इस फिल्म की टक्कर बिजिल से होने के कारण फिल्म समीक्षकों का मानना है कि इसका असर कैथी फिल्म की कमाई पर पड़ने की पूरी संभावना है। जब से कैथी के आनलाइन लीक की चर्चा है निर्माताओं का तनाव बढ़ गया है।
बता दें कि कि कोर्ट के आदेश के बावजूद तमिलरॉकर्स फिल्मों को आनलाइन लीक करने से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन यह नई नई फिल्मों को लीक करता रहता है। इस कारण बहुत से लोग इस वेबसाइट के फालोअर बन गए हैं जो इस फिराक में रहते हैं कि कब यह वेबसाइट फिल्म लीक करे और ये मुफ्त में इस फिल्म का आनंद उठा सकें।
आपको जानकर हैरानी होगी कि तमिलरॉकर्स पहले सिर्फ साउथ की फिल्मों को ही लीक करता था लेकिन इसने अब बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इस बात से परेशान साउथ के फिल्म निर्माताओं ने एक टीम बनाकर कोर्ट का दरवाजा तक खटखटाया था। हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद भी फिल्मों की पाइरेसी में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आई।