-
काजल अग्रवाल मालदीव में हनीमून मना रही हैं
-
मालदीव वेकेशन की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की
-
काजल ब्लू मैटेलिक ड्रेस में नजर आ रही हैं
मुंबई 13 नवम्बर (एजेंसी) इन दिनों बॉलीवुड-साउथ अभिनेत्री काजल अग्रवाल मालदीव में हनीमून मना रही हैं। बता दे कि काजल मालदीव वेकेशन की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं, जो तुरंत ही वायरल हो रही है। वहीँ अब काजल ने सोशल मीडिया पर अंडरवॉटर हनीमून रूम की कुछ फोटोज शेयर की हैं जो कि बेहद खूबसूरत हैं। पानी के अंदर बने इस रोमांटिक रूम के बाहर मछलियां दिखाई दे रही हैं।
काजल ब्लू मैटेलिक ड्रेस में नजर आ रही हैं। वह तस्वीरों में पति गौतम किचलू के साथ रोमांटिक पोज देती दिख रही हैं। ऐसे में गौतम ने समंदर किनारे काजल के एक से बढ़कर एक फोटो क्लिक किए हैं।
काजल अग्रवाल ने दक्षिण भारतीय रस्म जीलाकर्राबेलम के बारे में बताया
इन तस्वीरों में कभी समंदर किनारे हाथ थामे तो कभी विला में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दोनों की बॉन्डिंग शानदार दिख रही है। ज्ञात हो कि काजल और गौतम ने 30 अक्टूबर को मुंबई पंजाबी और कश्मीरी रीति-रिवाजों से शादी की थी। शादी के सभी फंक्शन होटल ताज में हुए थे। काजल शादी के दिन से ही सोशल मीडिया पर वेडिंग और बाकी रस्मों की फोटो शेयर की थी।