हासन ने 232वीं फिल्म विक्रम का टाईटल टीजर रिलीज किया
-
उन्होंने लिखा है आज अपनी फिल्म का टाईटल टीजर रिलीज करते हुए बेहद खुश
कमल हासन इस वीडियो में बेहद डरावने नजर आ रहे हैं
मुंबई 8 नवम्बर (एजेंसी) कमल हासन ने अपने 66वें बर्थडे पर फैन्स को तोहफे के रूप में अपनी 232वीं फिल्म विक्रम का टाईटल टीजर रिलीज किया है। वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है आज अपनी फिल्म का टाईटल टीजर रिलीज करते हुए बेहद खुश हूं जिसका डायरेक्शन लोकेश कंगराज ने किया है। बता दे कि वीडियो में कमल हासन एक घर में हैं। जहां उन्होंने खिड़की, दरवाजों, टेबिल के नीचे हथियार छुपाते हुए देखा जा सकता है। बाद में खाने की टेबिल पर नकाबपोश लोग आकर बैठते हैं, जिनमें नेता और पुलिस भी शामिल हैं। कमल हासन इस वीडियो में बेहद डरावने नजर आ रहे हैं।
वीडियो के आखिर में बताया गया हे कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। श्रुति ने बचपन की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मेरे बापूजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। अप्पा बीते कई शानदार सालों की तरह आपका यह साल भी बहुत अच्छा बीते। दुनिया के लिए आपने जो कुछ भी जोड़ कर रखा है। उसे देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकती हूं।
दिल थाम के रखो दोस्तों अब एक और पोर्न स्टार रख रही है बॉलवुड में कदम
Happy to launch the title teaser of my film today; directed by Mr @Dir_Lokesh Enjoy!#ஆரம்பிக்கலாங்களா#என்வீரமேவாகையேசூடும் #vikram@RKFI @anirudhofficial https://t.co/TXKNKLho5n
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) November 7, 2020