-
थलाइवी की शूटिंग पूरी करने के लिए हैदराबाद के लिए रवाना हुयी कंगना
-
उन्होंने लिखा कि इसे अलविदा कहना कभी आसान नहीं है
-
हाल में कंगना रनौत के भाई अक्षत की शादी में हुई
हैदराबाद, 19 नवंबर (एजेंसी)। अभिनेत्री कंगना रनौत कुछ समय तक मनाली में समय बिताने के बाद अब अपनी फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी करने के लिए हैदराबाद के लिए रवाना हो गई है। इसकी जानकारी खुद कंगना रनौत ने दी। कंगना ने अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा कि इसे अलविदा कहना कभी आसान नहीं है, थलाइवी के आखिरी शूट शेड्यूल के लिए हैदराबाद जा रहे हैं, बैक टू बैक फिल्म होने के कारण मनाली में कभी भी जल्द ही वापस नहीं आ सकते हैं लेकिन मुझे जरूरत के समय में आश्रय देने के लिए हिमालय का शुक्रिया।
हाल में कंगना रनौत के भाई अक्षत की शादी में हुई हैं जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ खूब इंजॉय किया। हैदराबाद पहुंच कर कंगना निर्देशक ए.एल विजय की फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी करेगी। यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री व अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक है। इस फिल्म के अलावा कंगना रजनीश घई द्वारा निर्देशित फिल्म धाकड़ में एक्शन अवतार में नजर आएंगी। इसके अलावा कंगना रनौत सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म तेजस में भी लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह फाइटर पायलट की भूमिका में नजर आएंगी।
It’s never easy to say bye but time to say bye to my mountains, leaving for last schedule of Thalaivi to Hyderabad, post that cos of back to back filming commitments might not be back in Manali anytime soon but thank you Himalayas for giving me shelter in testing times ❤️ pic.twitter.com/KNGKh8QmWB
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 19, 2020