कंगना ने दूसरी फिल्म धाकड़ की तैयारी शुरू की
-
इसकी जानकारी खुद कंगना ने पोस्ट शेयर कर दी
तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि मुझे मल्टीटास्क करना पसंद नहीं
मुंबई, 20 नवंबर (एजेंसी)। इन दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत अपने काम को लेकर काफी व्यस्त चल रही है। बता दे कि इन दिनों कंगना रनौत हैदराबाद में फिल्म थलाइवी की शूटिंग कर रही है। सूत्रों की माने तो उन्होंने साथ ही साथ अपनी दूसरी फिल्म धाकड़ की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसकी जानकारी खुद कंगना ने पोस्ट शेयर कर दी। कंगना ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि मुझे मल्टीटास्क करना पसंद नहीं है, लेकिन इन दिनों मुझे फिर से अपने शुरुआती दिनों की तरह काम करने की जरुरत है एक घोड़े की तरह, इसलिए फिल्म थलाइवी के साथ ही मैंने धाकड़ के एक्शन सीन की रिहर्सल भी शुरू कर दी है।
इन तस्वीरों में से एक में कंगना एक्शन सीन की प्रैक्टिस करती दिखाई दे रही हैं एवं दो अन्य में वह अपने सहयोगियों व फिल्म से जुड़े लोगों के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं यानी कि फिल्म धाकड़ में कंगना एक्शन अवतार में नजर आयेंगी। फिल्म धाकड़ इसी साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में लगे लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं। वहीं निर्देशक ए.एल विजय के निर्देशन में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री व अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक थलाइवी में जयललिता का किरदार निभाती नजर आयेंगी। इसके अलावा कंगना निर्देशक सर्वेश मेवाड़ की फिल्म तेजस में पायलट की भूमिका में नजर आयेंगी।
Don’t like to multitask, but in these times one needs to go back to the beginning in those days I worked like a horse,so along with filming Thalaivi I started action rehearsals with Jason NG/ @brettchanstunts for Dhakaad as well, also lovely to see my charming director @RazyGhai pic.twitter.com/RLxRlSTUnZ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 20, 2020