कंगना भाई अक्षत की शादी इंजॉय कर रही हैं
-
कंगना ने भाई की शादी में शामिल होने की जानकारी दी
कंगना ने पर्पल और ब्लू कलर के लहंगे के साथ हेवी गहने पहने
मुंबई, 12 नवंबर (एजेंसी)। अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों उदयपुर में है और भाई अक्षत की शादी इंजॉय कर रही हैं। हाल ही में कंगना ने भाई की शादी में शामिल होने की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस को दी थी। वहीं अब गुरुवार को कंगना के भाई अक्षत की शादी संपन्न हो गई और कंगना ने इस शादी को खूब इंजॉय भी किया। उन्होंने शादी के कुछ फंक्शन और शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर की। शादी के मौके पर कंगना रॉयल लुक में हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही है। भाई की शादी के लिए कंगना ने पर्पल और ब्लू कलर के लहंगे के साथ हेवी गहने पहने हुए है।
इसके साथ ही उन्होंने बालों में ढेर साल लाल गुलाब लगाया है। साथ ही मांग टिका, हैवी ईयर रिंग्स और गले में चोकर पहनी कंगना गजब की खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं दूल्हा और दुल्हन भी राजसी अंदाज में नजर आए।
भाई ने पर्पल शेरवानी पहनी हैं जबकि दुल्हन पीच कलर के लहंगे में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं। कंगना ने तस्वीरों को शेयर कर लिखा कि प्यारे दोस्तों, मेरे भाई अक्षत और उसकी नई-नवेली दुल्हन रितु को आशीर्वाद दीजिए।
उम्मीद है कि जीवन के इस नई अध्याय में वे एक-दूसरे के साथी बन कर रहेंगे। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Dear friends, bless my brother Aksht and his new bride Ritu, hope they find great companionship in this new phase of their lives 🌹 pic.twitter.com/50gECg5TOy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 12, 2020