- बिपाशा बसु के बर्थडे पर दूर हैं करण सिंह ग्रोवर,
- आधी रात को केक काटते वक्त आया वीडियो कॉल
- इस मौके का प्यारा वीडियो पोस्ट किया
मुंबई, 07 जनवरी (एजेंसी)। आज बिपाशा बसु के बर्थडे पर उनके पति करण सिंह ग्रोवर उनके साथ नहीं। हालांकि वाइफ को विश करने के लिए उन्होंने तरीका निकाल ही लिया और केक काटते वक्त वीडियो कॉल पर साथ रहे। बिपाशा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस मौके का प्यारा वीडियो पोस्ट किया है। साथ में मेसेज भी लिखा है। बिपाशा इस वीडियो में केक काटने से पहले प्रार्थना करती दिख रही हैं। फोन पर वीडियो कॉल पर करण हैं। बिपाशा ने इस वीडियो को पोस्ट करके मेसेज लिखा है, बीता साल दुनिया के लिए मुश्किल रहा और हम इससे अछूते नहीं हैं। कठिन जरूर रहा लेकिन जब आपके पास परिवार, दोस्तों का प्यार और करोड़ों ऐसे लोगों की दुआएं होती हैं जो आपको निस्वार्थ प्यार करते हैं, तो आप बस अपना सिर आभार में झुका सकते हैं और प्यार की इस ताकत से कुछ भी फेस करने लायक बहादुर बनते हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि मैं एक खुशकिस्मत इंसान हूं जिसे आप सबसे इतना प्यार और दुआएं मिलीं। अपने जन्मदिन पर सबकी अच्छी हेल्थ और खुशियों के लिए दिल से दुआ करती हूं। वहीं बिपाशा के पति करण सिंह ग्रोवर ने भी उनके लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा सा पोस्ट डाला है। उन्होंने लिखा है, देवी होने का सही अर्थ यह है कि आप हर तरह से जीवंत और अनंत हैं, तुम्हारे दो आयाम ऐसे हैं जिनमें तुम बाकी सब पर भारी पड़ती हो। करण ने बिपाशा को अपनी देवी बताया है। उन्होंने लिखा है, यह दिन मेरे लिए हर साल सबसे ज्यादा शुभ था, है और रहेगा।