-
कैटरीना ने अपनी फोटो पर फातिमा नाम लिखकर पोस्ट शेयर की
-
घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं की मदद लिएआये आई कैटरीना
-
कैटरीना ने सोशल मीडिया पर चलाया कैंपेन
मुंबई, 16 मई (एजेंसी)। घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं की मदद लिए कार्यरत संस्था स्नेहा की सहायता के लिए कैटरीना आगे आई है । दरअसल देश में लागू लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है, वहीँ इस संस्था को फंड और संसाधनों की कमी के चलते इन मामलों से निपटने में तकलीफों से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में कैटरीना ने इस संस्था की मदद के लिए एक कैंपेन शुरु करने का फैसला लिया है। इस संस्था की मदद करते हुए कैटरीना ने अपनी फोटो पर फातिमा नाम लिखकर पोस्ट शेयर किया है।
बता दे कि इस कैंपेन के लिए स्नेहा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से एक नाम चुन कर उसे अपनी फोटो के साथ शेयर करना है। इसके बाद दी गई लिंक पर डोनेशन दिया जा सकता है। कैटरीना ने इसके अलावा जान्हवी कपूर, आलिया भट्ट और तब्बू जैसे स्टार्स को भी नॉमिनेट किया है।
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच कैटरीना कैफ लगातार इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ पोस्ट कर ही रही हैं। उन्होंने पहले गिटार बजाते हुए वीडियो शेयर किया था। इसके अलावा उनके फिटनेस वीडियो भी फैंस के बीच चर्चा बटोर रहे थे। कैटरीना की लेटेस्ट पोस्ट घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए हैं, जो कि लोगों का ध्यान खीचने में कामयाब रही ।