-
रसोड़े में कौन था डायलॉग भी रीक्रिएट किया गया
-
कोकिला बेन उर्फ रूपल पटेल जल्द शो छोड़ रही हैं
-
20 एपिसोड्स के लिए ही शो साइन किया था
मुंबई 31 अक्टूबर (एजेंसी) हाल ही में शो साथ निभाना साथिया 2 की तरफ दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए रसोड़े में कौन था डायलॉग भी रीक्रिएट किया गया था जिसमें कोकिला बेन उर्फ रूपल पटेल दो नजर आई थीं। सूत्रों के अनुसार रूपल पटेल जल्द शो छोड़ रही हैं। बताया जा रहा है कि रूपल ने शो के महज शुरुआती 20 एपिसोड्स के लिए ही शो साइन किया था जो नवम्बर के बीच में पूरे होने वाले हैं। कोकिलाबेन शो का अहम किरदार हैं ऐसे में उनका शो से जाना दर्शकों के लिए निराशाजनक हो सकता है, हालांकि मेकर्स अब भी इस पर विचार कर रहे हैं। रूपल के शो छोड़ने और उनकी नामौजूदगी में दिखाई जाने वाली कहानी पहले से ही तय कर ली गई है लेकिन रूपल की पॉपुलैरिटी देखने के बाद मेकर्स इस प्लान में बदलाव कर सकते हैं।
बालिका वधू फेम अविका गौर ने अपना 13 किलो वजन कम किया
साथ निभाना साथिया 2 से पहले रूपल पटेल ये रिश्ते हैं प्यार के में नजर आ रही थीं। शो में व्यस्त होने के कारण रूपल ने इस शो में आने से इनकार कर दिया था हालांकि शो अचानक बंद होने से एक्ट्रेस ने शो में आने के लिए हामी भरी थी। शो के दूसरे सीजन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है जिससे ये शो बीएआरसी के टीआरपी चार्ट में तीसरे नंबर पर बना हुआ है।