लता ने बताया कि कोरोना की वजह से मोदी को राखी भेज नहीं पाईं
-
लता मंगेशकर ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम वीडियो शेयर किया
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों
मुंबई 3 अगस्त (एजेंसी) गायिका लता मंगेशकर ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस मामले में जानकारी देते हुए लता ने बताया कि कोरोना की वजह से उन्हें राखी भेज नहीं पाईं। लता की पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जवाब दिया है। लता मंगेशकर ने वीडियो शेयर करते हुआ कहा कि नरेंद्र भाई, आज राखी के शुभ अवसर पर मैं आपको प्रणाम करती हूं। राखी तो मैं आज भेज नहीं सकी उसकी वजह सारी दुनिया जानती है। आपने नरेंद्र भाई मोदी अपने देश के लिए इतना काम किया है और इतनी अच्छी बातें की हैं कि देशवासी कभी भूल नहीं सकेंगे।
वीडियो में लता मंगेशकर ने आगे कहा कि आज भारत की लाखों करोड़ों औरतें आपकी तरफ राखी के लिए उनके हाथ आगे हैं, लेकिन राखी बांधना मुश्किल है। पर आप समझ सकते हैं, अगर हो सके तो आप राखी के दिन हमसे वादा कीजिए कि आप भारत को और ऊंचा ले जाएंगे। नमस्कार।
नमस्कार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई. आपके लिए मेरी ये राखी. @narendramodi pic.twitter.com/Na9yGFVKke
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 3, 2020
लता मंगेशकर की वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावपूर्ण संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है। करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छूएगा, नई-नई सफलताएं प्राप्त करेगा। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।
लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावपूर्ण संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है। करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छुएगा, नई-नई सफलताएं प्राप्त करेगा। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है। @mangeshkarlata https://t.co/pDHg0y3fDT
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2020