संगीतकार रोशन की जयंती पर लता मंगेशकर ने पोस्ट शेयर की
-
लता ने रोशन को महान संगीतकार बताते हुए उनके साथ अपने काम को याद किया
लता मंगेशकर के जवाब को पढ़कर ऋतिक रोशन इमोशनल हो गए
मुंबई, 17 जुलाई (एजेंसी)। बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेश्कर ने बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन की तारीफ की है। बता दे कि हाल ही में ऋतिक रौशन के दादा रोशन लाल नागरथ की जयंती थी। रोशन के नाम से प्रसिद्ध संगीतकार की जयंती पर लता मंगेशकर ने उनकी याद में उनका फेवरेट गाना रहे ना रहें सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था। इस दौरान लता ने रोशन को महान संगीतकार बताते हुए उनके साथ अपने काम को याद किया।
लता की इस पोस्ट पर ऋतिक ने रिएक्ट करते हुए लिखा था कि पूरे परिवार की तरफ से इस पोस्ट के लिए आपका शुक्रिया। जिसके जवाब में लता ने लिखा कि नमस्कार ऋतिक। आपका काम मुझे बहुत अच्छा लगता है, आपके परिवार को मैं हमेशा अपना परिवार समझती हूं। मैं हर साल रोशन जी की जयंती और पुण्यतिथि पर उनके बारे में लिखती हूं। वो सच में एक बहुत बड़े संगीतकार थे।
Namaskar. Aaj mahan sangitkar Roshan ji ki jayanti hai. Inka sangeet bahut asardaar aur madhur hota tha. Hamare aur inke pariwarik sambandh the.Main unki yaad ko naman karti hun. Roshan ji ke sangeet mein gaaya mera ek pasandida geet aap sabke liye. https://t.co/WUqxkEVH5N
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) July 14, 2020
लता मंगेशकर के जवाब को पढ़कर ऋतिक रोशन इमोशनल हो गए और उन्होंने लिखा कि इन मीठे शब्दों के लिए, बहुत बहुत शुक्रिया लताजी। आपने यह कहकर मेरा मान बढ़ा दिया है।
इन मीठे शब्दों के लिए, बहुत बहुत शुक्रिया लताजी। आपने यह कहकर मेरा मान बढ़ा दिया है! 🙏🏻❤️ https://t.co/pm4NzUfBUZ
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 15, 2020