महेश बाबू अपनी फैमिली के साथ वेकेशन इंजॉय कर रहे हैं
-
महेश बाबू ने 2005 में अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर से शादी की
बेटे गौतम के साथ एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की
चेन्नई, 11 नवंबर (एजेंसी)। इन दिनों साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू अपनी फैमिली के साथ वेकेशन इंजॉय कर रहे हैं। इसकी जानकारी खुद महेश बाबू ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दी थी। महेश बाबू ने अपने बेटे गौतम के साथ एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमे महेश बाबू अपने बेटे गौतम को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए महेश बाबू ने लिखा कि अब उसे गले लगाना और भी मुश्किल होता जा रहा है। कभी भी उसे गले लगाने के लिए किसी खास दिन या खास पल की जरूरत नहीं पड़ी। इस तस्वीर में महेश और बेटे गौतम के मजबूत बॉन्डिंग को साफ देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा हैं।
बता दे कि महेश बाबू के पोस्ट पर उनकी पत्नी व अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिल वाला इमोजी शेयर किया। महेश बाबू ने 2005 में बॉलीवुड अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर से शादी की है। महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर के दो बच्चे बेटा गौतम और बेटी सितारा हैं। बता दे कि महेश बाबू जल्द ही शशि किरण टिक्का द्वारा निर्देशित फिल्म मेजर में नजर आएंगे, जिसमे वो आर्मी अफसर की भूमिका में होंगे। मेजर एनएसजी कमांडो संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन से प्रेरित है, जिन्होंने मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवा दी थी। महेश इस फिल्म में अभिनेता के साथ-साथ फिल्म के निर्माता भी है। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू साउथ डायरेक्टर परशुराम की आगामी फिल्म में भी दिखाई देंगे। कुछ दिन पहले घोषणा हुई थी कि तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू और डायरेक्टर एसएस राजामौली एक साथ काम करेंगे।