Black Widow Special Look (2020) : हॉलीवुड फिल्मों (Hollywood Movies) में जहाँ एक तरह रोज़ कोई नए सुपर हीरो की फ़िल्में रिलीज हो रही हैं वहीँ फिल्मों को स्पीनऑफ करने का चलन भी आज कल खूब जोरो पर है। हॉलीवुड की नयी फिल्म ब्लैक विडो भी एक स्पीनऑफ है जो कि एवेंजर्स सीरीज की फेमस सुपरहीरो ब्लैक विडो को लेकर ही बनायीं जा रही है।
जबरदस्त एक्शन के साथ साथ इस फिल्म में ब्लैक विडो के अतीत को भी दिखाया जायेगा। इस फिल्म में भी स्कारलेट जोहानसन ने ही सुपरहीरो ब्लैक विडो की भूमिका निभाई है। मारवल स्टूडियोज की इस फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है जिसमें स्कारलेट जोहानसन कमाल के एक्शन करते हुए नजर आ रही हैं।
इस फिल्म में नताशा के ब्लैक विडो बनने की कहानी को रोचक ढंग से पेश करने का प्रयास किया गया है। मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स के चौथे फेस की यह पहली फिल्म है। यह फिल्म 30 अप्रैल, 2020 को भारत में इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी। ब्लैक विडो एवेंजर्स सीरीज की सुपरहीरो हैं, और एवेंजर्स ने भारत में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी, और कमाई के कई रिकॉर्ड भी कायम किए थे।
फिल्म में स्कारलेट जोहानसन के अलावा फ्लोरेंस पुघ, डेविड हार्बर, विलियम हर्ट, रे विंस्टोन और रेचल वाइज़ मुख्य भूमिका में है। स्कारलेट जोहानसन हमेशा की तरह जलवा बिखरते हुए नज़र आ रही हैं। लोगों को इस बात का भी इंतजार है कि ब्लैक विडो में क्या टोनी स्टार्क यानी कि आयरन मैन को देखने के मौका मिलेगा या नहीं। फिल्म को 1 मई को रिलीज किया जा रहा है जिस वक़्त भारत में एग्जाम टाइम होता है ऐसे में देखना बनता है कि यह फिल्म भारत में कितनी कमाई कर पाती है।
Marvel Studios’ Black Widow – Official Teaser Trailer