-
महमूद का जन्म 29 सितंबर 1933 को मुंबई में हुआ था
-
महमूद को कभी कभी रिहर्सल करते नहीं देखा गया
-
उन्हें अंडे बेचने और टैक्सी चलाने जैसे काम भी करने पड़े
मुंबई 29 सितम्बर (एजेंसी) कॉमेडी किंग महमूद की आज उनकी जयंती है, बता दे कि महमूद का जन्म 29 सितंबर 1933 को मुंबई में हुआ था। अपने विशिष्ट अंदाज, हाव भाव और बेहतरीन आवाज से दर्शकों को गुदगुदाने वाले महमूद ने जो भी किरदार निभाया, उसे अमर कर दिया। उनका पूरा नाम महमूद अली था तथा वो वह अभिभावकों की आठ संतान में से दूसरे थे। बता दे कि उनके पिता मुमताज अली बॉम्बे टॉकीज स्टूडियो में काम किया करते थे।
हर किसी को हँसाने वाले महमूद ने एक वक़्त ऐसा भी देखा है जब उन्हें घर की आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए अंडे बेचने और टैक्सी चलाने जैसे काम भी करने पड़े, पर बचपन के दिनों से ही महमूद का रुझान अभिनय में था। साल 1943 में उन्हें पहली बार बॉम्बे टॉकीज की फिल्म किस्मत में किस्मत आजमाने का मौका मिला था, हालाँकि इस फिल्म में उन्होंने बतौर बाल कलाकार काम किया था। इसके बाद तो अपने अभिनय के दम पर महमूद ने करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना लिया।
बताया जाता है कि दुनिया को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन महमूद ने उस दौर की फेमस एक्ट्रेस मीना कुमारी को टेबल टेनिस सिखाने की नौकरी भी थी। टेनिस सिखाते सिखाते महमूद का दिल मीना कुमारी की बहन मधु पर आ गया और बाद में खुदकुशी की धमकी देकर शादी भी की थी। मधु से तलाक के बाद महमूद का अफेयर अरुणा ईरानी से हुआ, लेकिन दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते की बात नहीं कबूली। उस दौरान किसी एक्टर के लिए तालियां बजती थी तो वो महमूद थे। जब शूट खत्म होता तो महमूद के लिए जमकर तालियां बजाईं जाती थीं।
महमूद अकेले ऐसे कॉमेडियन थे, जिनकी तस्वीर फिल्म के पोस्टर में हीरो के साथ होती थी। लोग सिनेमाघरों में महमूद को देखने जाया करते थे। आलम ये था कि डायरेक्टर को भी ये बात अच्छी तरह पता होती थी कि अगर पिक्चर हिट करनी है, तो महमूद को अपनी फिल्म में लेना ही होगा। महमूद के बारे में कहा जाता है कि उन्हें कभी रिहर्सल करते नहीं देखा गया। वो जो भी करते थे, फिल्मों में लाइव किया करते थे। यही वजह थी कि कई फिल्मी सितारे उनसे जलते थे। उन्हें इस बात से एतराज था कि महमूद को हीरो से ज्यादा पैसे मिलते हैं। दशकों तक अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले महमूद ने करीब 300 फिल्मों में काम किया।